Massey Ferguson 9500 Smart Tractor: भारत में Massey Ferguson कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की पहल पंसद बनते जा रहे हैं. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आपको कई एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते है, जो इन्हें स्मार्ट ट्रैक्टर भी बनाते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट इंजन के साथ आते हैं और इन्हें खेती के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यदि आप एक किसान है और खेतीबाड़ी के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में आपको 58 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला 2700 CC इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Massey Ferguson 9500 Smart Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट की विशेषताएं (Massey Ferguson 9500 Smart Specifications)
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर में आपको 2700 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 58 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 56 HP है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 35.8 / 31.3 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर में आपको 2050 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2560 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3674 MM लंबाई और 1877 MM चौड़ाई के साथ 1980 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : एक घंटे में 1 टन से ज्यादा फसल की थ्रेशिंग करेगी यह मशीन, जानें विशेषताएं और कीमत
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट के फीचर्स (Massey Ferguson 9500 Smart Features)
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse / 8 Forward + 8 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस स्मार्ट सीरीज वाले ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Comfimesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में आपको 70 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी अपने इस SMART ट्रैक्टर को किसानों के लिए स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट हेडलैम्प्स, स्मार्ट KEY, स्मार्ट क्लस्टर, मैट - फुट स्टेप, न्यू ग्लास डीफ्लेक्टर्स, ऑक्सिलियरी पंप, फ्रंट वेट्स और स्पूल वाल्व समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट की कीमत (Massey Ferguson 9500 Smart Price 2024)
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख से 9.75 लाख रुपये रखी गई है. इस 9500 स्मार्ट 2WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Massey Ferguson 9500 Smart ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments