1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra Wheat Multi-crop Thresher: एक घंटे में 1 टन से ज्यादा फसल की थ्रेशिंग करेगी यह मशीन, जानें विशेषताएं और कीमत

Mahindra Wheat Multi-crop Thresher: किसान मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन के साथ कम समय और कम लागत में फसल को दानों से अलग कर पाते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए एक थ्रेशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.

मोहित नागर
Mahindra Wheat Multi-crop Thresher Price 2024
Mahindra Wheat Multi-crop Thresher Price 2024

Mahindra Wheat Multi-crop Thresher: मल्ट्री-क्रॉप थ्रेसर मशीन जिसे अधिकतर किसान बहुफसली थ्रेसर के नाम से भी जानते हैं. यह एक ऐसा कृषि उपकरण है, जो लगभग सभी प्रकार के अनाजों की कटाई बेहद आसानी से और कम समय में कर सकती है. इस मशीन के साथ किसान 20 से ज्यादा फसलों के दानें अलग कर सकते हैं. किसान मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन के साथ कम समय और कम लागत में फसल को दानों से अलग कर पाते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए एक थ्रेशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra Wheat Multi-crop Thresher मशीन की विशेषताएं और कीमत जानें.

महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर की विशेषताएं (Mahindra Wheat Multi-crop Thresher Specifications)

महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन को ट्रैक्टर द्वारा संचालित किया जाता है. यह एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो अनेक प्रकार के फसलों की थ्रेशिंग आसानी से कर सकता है. किसान इस मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन का उपयोग गेहूं, सरसों, बाजरा, ज्वार, जौ, अरहर, चना, सोयाबीन, राजमा और मटर इत्यादि को अलग करने के लिए किया जा सकता है. इन्हें खेत में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. महिंद्रा की यह थ्रेशिंग मशीन ट्रैक्टर पर कम लोड के कारण कम परिचालन लागत के साथ आसान ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत में मिलने वाली 4 प्रमुख थ्रेशर मशीन, जो किसानों के काम बनाती है आसान

एक घंटे में 1.2 टन फसल की थ्रेशिंग

इस थ्रेशिंग मसीन को 25 HP या इससे अधिक मैक्स पीटीओ पावर उत्पन्न करने वाले ट्रैक्टर के साथ चलाया जा सकता है. महिंद्रा की इस मल्टी-क्रॉप थ्रेशिंग मशीन के साथ किसान 0.8 से 1.2 टन तक हर एक घंटे में थ्रेशिंग कर सकते हैं. यह मशीन लगभग 4.5 से 7 मीटर तक आसानी से कचरा फेंक सकती है. इस मशीन का कुल वजन 1250 से 2200 किलोग्राम रखा गया है. महिंद्रा की यह मल्टी-क्रॉप थ्रेशिंग मशीन 6.00 X 16 / 7.5 X 16 फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है.

महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर की कीमत (Mahindra Wheat Multi-crop Thresher Price 2024)

भारत में महिंद्रा वीट मल्टी-क्रॉप थ्रेशर मशीन की कीमत 4.50 लाख रुपये रखी गई है. Mahindra & Mahindra ने अपने इस मल्टी-क्रॉप थ्रेशिंग मशीन की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार रखी है.

English Summary: mahindra wheat multi crop thresher price 2024 specifications mahindra thresher ki kimat threshing 1 ton of crop in an hour Published on: 25 January 2024, 02:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News