1. Home
  2. मशीनरी

खेती के लिए 60 एचपी रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर, उठा सकता है 2050 किलो तक वजन!

MF 60 HP Tractor: अगर आप खेती के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 58 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 2700 CC इंजन आता है.

मोहित नागर
Massey Ferguson 9500 Smart 4WD Tractor
खेती के लिए 60 एचपी रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर (Picture Credit - Massey Ferguson India)

Massey Ferguson 9500 Smart 4WD Tractor: भारतीय किसानों के बीच मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने शानदार फीचर्स के चलते हमेशा ही लोकप्रिय रहते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो खेती के काम आराम और सुरक्षा के साथ आसान बनाते हैं. अगर आप खेती के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 58 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 2700 CC इंजन आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Massey Ferguson 9500 Smart 4WD Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

Massey Ferguson 9500 Smart के स्पेसिफिकेशन्स

मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 2700 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में SIMPSONS SJ327E TIII A इंजन दिया गया है, जो 58 एचपी पावर जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 56 एचपी है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 35.8/31.3 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी है. इस हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर में आपको 70 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2810 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3890 एमएम लंबाई, 1855 एमएम चौड़ाई और 2310 एमएम ऊंचाई के साथ 1972 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए 20 एचपी में शानदार मिनी ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और प्राइस!

Massey Ferguson 9500 Smart 4WD के फीचर्स

मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Dual क्लच और Comfimesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9.5 x 24 (24.13 cm x 60.96 cm) फ्रंट टायर और 16.9 x 28 (42.93 cm x 71.12 cm) रियर टायर दिए है. यह ट्रैक्टर स्मार्ट हेडलैम्प्स, स्मार्ट KEY, स्मार्ट क्लस्टर, मैट - फुट स्टेप, न्यू ग्लास डीफ्लेक्टर्स, ऑक्सिलियरी पंप, फ्रंट वेट्स और स्पूल वाल्व समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जो इसे किसानों के लिए स्मार्ट बनाते हैं.

Massey Ferguson 9500 Smart 4WD Price And Warranty

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 11.90 लाख से 12.45 लाख रुपये रखा है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Massey Ferguson कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: massey ferguson 9500 smart 4wd price features mf 60 hp tractor with 2050 kg lifting capacity Published on: 05 November 2024, 03:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News