Massey Ferguson 241 R Tractor: मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर भारतीय किसानों की पहली पंसद बनते जा रहे हैं. कंपनी के ट्रैक्टर खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा करने में किसानों की मदद करते हैं. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो अधिक काम कम से कम ईंधन खपत के साथ पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए बेस्ट माइलेज ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 42 एचपी पावर उत्पन्न करने वाला 2500 सीसी इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Massey Ferguson 241 R Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 241 आर की विशेषताएं (Massey Ferguson 241 R Specifications)
मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर में आपको 2500 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में SIMPSONS S325.1 TIII A इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छे क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 36 HP है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 29.37 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1730 किलोग्राम है. मैसी फर्ग्यूसन कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3290 MM लंबाई और 1660 MM चौड़ाई के साथ 1830 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : किसानों के लिए ट्रैक्टर इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानें क्या-क्या किया जाता है कवर?
मैसी फर्ग्यूसन 241 आर के फीचर्स (Massey Ferguson 241 R Features)
मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर में आपको Manual स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच आता है और इसमें Sliding Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 47 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन 42 एचपी ट्रैक्टर में आपको Live, Six-splined shaft टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 RPM @ 1500 ERPM जनरेट करती है. कंपनी अपने इस पावरफुल ट्रैक्टर के साथ Sealed dry disc ब्रेक्स देती है. मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 241 आर की कीमत (Massey Ferguson 241 R Price)
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 241 आर ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख* से 6.99 लाख* रुपये रखी है. इस मैसी फर्ग्यूसन 42 एचपी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments