1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra CBG Tractor: भारत का पहला सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर, जानें खासियत!

Mahindra CNG Tractor: किसानों के लिए खेती को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए महिंद्रा सीएनजी ट्रैक्टरों पर काम कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने भारतीय ट्रैक्टर मार्केट में अपना सीएनजी या सीबीजी पर चलने वाला महिंद्रा YUVO TECH+ 575 ट्रैक्टर प्रदर्शित किया है.

मोहित नागर
भारत का पहला सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत का पहला सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

India’s First CNG Tractor: भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री की शीर्ष निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने देश का पहला सीएनजी और सीबीजी से चलने वाला ट्रैक्टर पेश कर दिया है. मार्केट में अधिकतर ट्रैक्टर डीजल इंजन के साथ आते हैं या फिर कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स पर काम कर रही है, लेकिन किसानों के लिए खेती को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए महिंद्रा सीएनजी ट्रैक्टरों पर काम कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने भारतीय ट्रैक्टर मार्केट में अपना सीएनजी पर चलने वाला महिंद्रा YUVO TECH+ 575 ट्रैक्टर प्रदर्शित किया है. यह ट्रैक्टर सीएनजी (Compressed Natural Gas) या सीबीजी (Compressed Bio Gas) पर चल सकता है. महिंद्रा ट्रैक्टर ने अभी अपने इस ट्रैक्टर को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन जल्द ही आप इसे खरीद सकेंगे.

ट्रैक्टर में 4 सीएनजी सिलेंडर

महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 4 सीएनजी सिलेंडर दिए है, जिनकी कैपेसिटी 22 किलोग्राम तक है. इस ट्रैक्टर में आपको सीएनजी और डीजल के साथ बराबार पावर और टॉर्क देखने को मिल सकती है. यदि हम इस ट्रैक्टर की कार्यक्षमता की बात करें, तो डीजल टैंक की सिंगल रिफ्युलिंग में यह ट्रैक्टर 10 घंटे और सीएनजी टैंक की सिंगल रिफ्युलिंग में 5 से 5.5 घंटे तक काम कर सकता है. लेकिन कंपनी इसपर भी लगातार काम कर रही है, जिससे इस ट्रैक्टर में और बड़े आकार के सीएनजी सिलेंडर लगाएं जाए सकें.

ये भी पढ़ें: 5 साल की वारंटी में 55 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 2700 KG तक वजन!

शोर और कंपन मुक्त ट्रैक्टर

महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत यह कि जब ये चलता है, तो इससे बिलकुल भी शोर नहीं होता है. अन्य ट्रैक्टरों में जिस तरह वाइब्रेशन होती है, इस सीबीजी ट्रैक्टर को चलाने में आपको वाइब्रेशन बिलकुल भी महसूस नहीं होने वाली है. महिंद्रा कंपनी अपने इस सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर को 45 से 50 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टरों की रेंज में लॉन्च कर सकती है. कंपनी लगातर इस ट्रैक्टर को जल्द से जल्द भारतीय किसानों के लिए मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है. सीएनजी से चलने वाले इस ट्रैक्टर की टेस्टिंग का काम काफी तेजी से चल रही है.

वैकल्पिक ईंधन ट्रैक्टर प्रौद्योगिकी

महिंद्रा ने नवीन और टिकाऊ उत्पादों की शुरूआत के माध्यम से कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभानी जारी रखी है, तथा पिछले कुछ वर्षों में सीएनजी ट्रैक्टर, एलपीजी ट्रैक्टर और दोहरे ईंधन ट्रैक्टर प्रौद्योगिकी जैसी वैकल्पिक ईंधन ट्रैक्टर प्रौद्योगिकियों का भी प्रदर्शन किया है.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: mahindra yuva tech plus 575 india first CNG powered tractor Published on: 09 September 2024, 04:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News