1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत!

Mahindra Bolero Pickup: यदि आप भी फसल ढुलाई, दूध परिवहन, सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने या अन्य कामों के लिए पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पिकअप में आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है.

मोहित नागर
कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप (Picture Credit - Mahindra & Mahindra)
कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप (Picture Credit - Mahindra & Mahindra)

Mahindra Bolero Maxx pickup: महिंद्रा एंड महिंद्रा सालों ग्राहकों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले पिकअप निर्मित कर रही है. कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में महिंद्रा पिकअप अपनी मजबूती के लिए काफी लोकप्रिय है. देशभर में महिंद्रा पिकअप का उपयोग दूध परिवहन, सब्जियों को बाजार तक पहुंचाने और अन्य समानों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा है. छोटे गांव से लेकर बड़े शहरों तक में महिंद्रा पिकअप्स सभी के मजबूत साथी बनकर उभर रहे हैं. यदि आप भी फसल ढुलाई, दूध परिवहन, सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने या अन्य कामों के लिए पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पिकअप में आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, Mahindra Bolero Maxx Pik-Up की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा बोलेरो मैक्स की विशेषताएं (Mahindra Bolero Maxx Specifications)

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप में आपको 2523 सीसी क्षमता वाला m2Di, 4 Cylinder, 2523 cm3, BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 65 एचपी पावर के साथ 195 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह पिकअप काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस महिंद्रा बोलेरो पिकअप के साथ आपको 17.2 KMPL का माइलेज मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस पिकअप में 45 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया है.

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप की पेलोड क्षमता 1300 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी के इस पिकअप का जीवीडब्ल्यू 2825 किलोग्राम है. इस पिकअप को 4800 MM लंबाई, 1755 MM चौड़ाई और 1873 MM ऊंचाई के साथ 3150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन!

महिंद्रा बोलेरो मैक्स के फीचर्स (Mahindra Bolero Maxx Features)

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप में Manual/Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खराब से खराब रास्ते पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह पिकअप 5 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें आपको Single plate dry क्लच और Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस पिकअप में Driver + 2 Passenger के लिए सीट्स दी गई है, जो काफी ज्यादा कम्फर्टेबल है. इस महिंद्रा पिकअप में Drum ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं.

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप में 195/80 R15 LT फ्रंट और रियर टायर दिए गए है. कंपनी ने अपने इल पिकअप को Rigid leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Overslung, Rigid leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया है. इस पिकअप का उपयोग डेयरी सेक्टर्स, कृषि, पोल्ट्री, लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स के लिए किया जा सकता है.

महिंद्रा बोलेरो मैक्स की कीमत (Mahindra Bolero Maxx Price)

भारत में महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख से 7.87 लाख रुपये रखी गई है. महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. Mahindra & Mahindra अपने इस पिकअप के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है. महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप को Gold, Silver और White कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है.

English Summary: mahindra bolero maxx price features bolero maxx pickup best for agriculture poultry dairy Published on: 13 September 2024, 02:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News