Mahindra 475 DI XP PLUS Tractor: भारत में किसानों के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्सपी प्लस (XP PLUS) सीरीज बेहतर विकल्प बन कर उभर रही है. अधिकतर किसान इस सीरीज में आने वाले ट्रैक्टरों को खरीदना पंसद करते हैं. अगर आप भी खेती को सुगम और लाभदायक बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर आपको काफी मजबूत बॉडी के साथ आकर्षक लुक में देखने को मिल जाता है.
इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 2979 सीसी क्षमता के साथ 44 एचपी पावर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत.
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस की विशेषताएं / Mahindra 475 DI XP PLUS Specifications
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में आपको 2979 CC क्षमता के साथ 4 सिलेंडर में Extra Long Stroke DI Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 44 HP पावर के साथ 172.1 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 39.2 HP है और इसका इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1500 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1825 किलोग्राम है.
कंपनी ने अपने इस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर को 1960 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 29.9 Kmph रखी गई है और इसकी रिवर्स स्पीड 11.9 Kmph है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 3 stage oil bath type with Pre Cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : 44 HP में सबसे बेस्ट माइलेज महिंद्रा ट्रैक्टर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस के फीचर्स / Mahindra 475 DI XP PLUS Features
इस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power / Manual (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single (Standard) / Dual with RCRPTO (Optional) टाइप क्लच आता है और इसमें Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. इस ट्रैक्टर में 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है.
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 6 x16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ हुक, ड्रॉबार, हुड और बम्पर समते कई चीजें एक्सेसरीज के रूप में देती है.
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत और वारंटी / Mahindra 475 DI XP PLUS Price And Warranty
भारत में महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है. इस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की बेहतरीन वारंटी देती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments