Kubota MU5501 4WD Tractor: भारत में कुबोटा कंपनी किसानों के लिए शानदार फीचर्स वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. कुबोटा ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते है, जो खेती समेत व्यावसायिक कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप एक किसान है खेती के लिए 4WD ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कुबोटा एमयू5501 4WD ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कुबोटा का यह MU सीरीज ट्रैक्टर 55 HP पावर के साथ 2300 आरपीएम जनरेट करने वाले 2434 CC इंजन में आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए Kubota MU5501 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी लेकर आए है.
कुबोटा एमयू5501 4WD की विशेषताएं (Kubota MU5501 4WD Specifications)
कुबोटा एमयू5501 4WD ट्रैक्टर में आपको 2434 CC क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type, Dual Element टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 46.8 HP है और इसका इंजन 2300 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 65 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक में आता है. Kubota MU5501 4WD ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 से 2100 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2380 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है. कुबोटा के इस ट्रैक्टर को 3250 MM लंबाई और 1850 MM चौड़ाई के साथ 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : किसानों के लिए 42 HP का दमदार ट्रैक्टर, जो देता है शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस
कुबोटा एमयू5501 4WD के फीचर्स (Kubota MU5501 4WD Features)
कुबोटा एमयू5501 4WD ट्रैक्टर में आपको Power (Hydraulic double acting) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward+ 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस कुबोटा ट्रैक्टर की 31.0 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 13.0 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Double क्लच दिया गया है और यह Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में Oil immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. MU सीरीज वाला यह ट्रैक्टर Independent, Dual PTO/Rev. PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो STD : 540 @2300 ERPM, ECO : 750 @2200 ERPM, RPTO : 540R @2150 ERPM उत्पन्न करता है. Kubota MU5501 ट्रैक्टर आपको 4WD ड्राइव में देखने को मिल जाता है, इसमें 9.5 x 24 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
कुबोटा एमयू5501 4WD की कीमत (Kubota MU5501 4WD Price 2024)
भारत में कुबोटा एमयू5501 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10.94 लाख से 11.07 लाख रुपये रखी गई है. एमयू5501 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां पर लगने RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कुबोटा कंपनी अपने इस Kubota MU5501 4WD Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
कुबोटा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments