आज के समय में ट्रैक्टर खरीदना बड़ा आसान हो गया है. कोई भी फाइनेंस पर ट्रैक्टर उठा सकता है. लेकिन अगर सबसे कठिन है तो उसकी देखभाल करना और उसमें आने वाली समस्याओं को सही समय पर ठीक कराना. इन्हीं समस्याओं में से एक सबसे बड़ी समस्या है गर्मियों में टायर का बार- बार ख़राब होना. तो आज के इस लेख में बात करते हैं टायर्स के रख रखाव के बारे में. टायर के देखभाल करने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं.
गर्मी से पहले ही टायर्स की जाँच करें
गर्मियों में टायर बार- बार खराब होते हैं ऐसे में आपको गर्मियां शुरू होने से पहले ही चेक करवा लेना चाहिए कि आपका टायर ज्यादा पुराने तो नहीं है. अगर आपके टायर पुराने हैं और कोई ख़राबी है तो उन्हें तुरंत बदलवाना बहुत ज़रूरी है.
ये भी पढ़ें: Tire Protection: भीषण गर्मी से टायर को फटने से बचाते हैं ये शानदार टिप्स, नहीं है कोई भी झमेला!
ध्यान देने वाली बात ये है कि चारों टायरों को एक साथ बदलने के इंतजार में न रहें, अगर एक भी टायर बदलने की जरूरत है तो जल्द नए टायर खरीद लें और टायर बदल दें.
समय पर टायर की हवा चेक करते रहें
गर्मी में ट्रैक्टर को कम में लेने से पहले टायर में हवा के प्रेशर को जरूर चेक करें ताकि टायर सुरक्षित रह सके. अगर टायर में उचित हवा नहीं होगी तो वह कभी फट सकता है जिससे भयानक दुर्घटना भी हो सकती है. इसलिए टायर्स की समय- समय पर हवा चेक करना बड़ा जरुरी होता है.
टायर की ग्रिप को चेक करते रहें
अक्सर लोग टायर को सही समय पर नहीं बदलते हैं जिसके वजह से उसकी ग्रिप घिस जाती है. और टायर या तो बार- बार पंचर या फिर फट जाता है. तो ऐसी गलती कभी ना करें अगर टायर की ग्रिप घिस चुकी है और उसमें दरार पड़ चुकी है तो उसे जल्द से जल्द बदलने की कोशिश करें.
तो ये थे किसान भाईओं के लिए गर्मियों में गाड़ी के टायर्स का ध्यान रखने के कुछ आसन से तरीके.
Share your comments