John Deere Duckfoot Cultivator: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. खेती में कृषि उपकरण अपनी अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. किसान कृषि यंत्रों के साथ खेती के कई कठिन कामों को कम समय और कम लागत में पूरा कर सकते हैं. इन्हीं उपकरणों में से एक कल्टीवेटर भी है, जिसे किसानों के बीच हल के नाम भी पहचाना जाता है. कल्टीवेटर जुताई के इस्तेमाल होने वाला एक उपकरण है और इसे ट्रैक्टर की इंप्लीमेंट पावर के द्वारा चलाया जाता है. कल्टीवेटर के साथ सख्त से सख्त मिट्टी वाले खेतों की भी जुताई करके उन्हें खेती के लिए पर्याप्त बनाया जा सकता हैं. अगर आप भी अपने खेतों के लिए मजबूत और टिकाऊ कल्टीवेटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर डकफुट कल्टीवेटर अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह कल्टीवेटर कम समय में मिट्टी को भुरभुरा बना सकता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere Duckfoot Cultivator की विशेषताएं, खासियत और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
जॉन डियर डकफुट की विशेषताएं (John Deere Duckfoot Specifications)
- जॉन डियर कंपनी के इस कल्टीवेटर को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर की इम्पलिमेंट पावार 30 HP और इससे अधिक होनी चाहिए.
- कंपनी का यह कल्टीवेटर 5 टाइन टिलर, 7 टाइन टिलर और 9 टाइन टिलर में आता है.
- जॉन डियर डकफुट कल्टीवेटर के साथ भारी सामान को भी लिफ्ट किया जा सकता है.
- कंपनी के इस कल्टीवेटर के साथ 1.9, 2.1 और 2.7 मीटर चौड़ाई तक काम किया जा सकता है.
- इस जॉन डियर कल्टीवेटर के टाइन की मोटाई 32 MM रखी गई है.
- कंपनी ने अपने इस कल्टीवेटर के टाइन सपोर्ट का साइज 65 X 8 MM रखा है.
- यह कल्टीवेटर 686 MM आगे और पीछे के टाइन्स के बीच का अंतर के साथ आता है.
- इस कल्टीवेटर के साथ 356mm से लेकर 432mm तक मिट्टी को खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 5 साल की वारंटी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो है खेतों का रियल चैंपियन
जॉन डियर डकफुट की खासियत (John Deere Duckfoot Benefits)
जॉन डियर डकफुट कल्टीलेटर के साथ किसान खेती के कामों को कम समय में कर सकते हैं. यह कल्टीवेटर खेती के कामों में किसानों को सटीकता प्रदान करता है. जॉन डियर कल्टीवेटर को संचालित करना काफी आसान है. किसान जॉन डियर के इस कल्टीवेटर को अपनी आवश्यकता के अनुसार एडजेस्टबल कर सकते हैं. यह उपकरण कठोर खेत की मिट्टी को तोड़ना और पुरानी फसल के अवशेष को खेत में मिलाना का काम करता है. किसान इस उपकरण का उपयोग धान की खेती के लिए भी कर सकते हैं. कंपनी के इस कल्टीवेटर के साथ पत्थर और जड़ों को मिट्टी में भी काफी आसानी से मिलाया जा सकता है. जुताई के लिए यह कल्टीवेटर एक मजबूत विकल्प है, इससे भारी मिट्टी तोड़ा जा सकता है. यह कल्टीवेटर लंबे समय तक खेतों में काम कर सकता है और इसके उपयोग में ट्रैक्टर का डीजल भी कम खर्च होता है.
जॉन डियर डकफुट की कीमत (John Deere Duckfoot Price)
भारत में जॉन डियर डकफुट कल्टीलेटर की कीमत 30,000 रुपये रखी गई है. जॉन डियर ने अपने इस कल्टीवेटर की कीमत किसानों की सुविधा के अनुसार काफी किफायती रखी है.
Share your comments