1. Home
  2. मशीनरी

John Deere 5050 D: खेती के लिए 50 HP में किफायती ट्रैक्टर, फीचर्स कर देंगे हैरान, जानें इसकी कीमत

John Deere 5050 D Tractor : यदि आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह खेती को आसान बनाने के लिए 50 हॉर्स पावर वाले फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी इंजन के साथ आता है और इसमें आपको बेहतरीन माइलेज मिल जाता है.

मोहित नागर
John Deere 5050 D Tractor 50 HP में किफायती ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
John Deere 5050 D Tractor 50 HP में किफायती ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

John Deere 5050 D Tractor : भारत में जॉन डियर कंपनी खेती के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कई अन्य उपकरणों का निर्माण करती है. कंपनी अपने ट्रैक्टरों कों विश्वसनीय बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित करती आई है. यदि आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर बेस्ट विकल्प हो सकता है. यह खेती को आसान बनाने के लिए 50 हॉर्स पावर वाले दमदार इंजन के साथ आता है.

इस जॉन डियर ट्रैक्टर में फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित इंजन दिया गया है, जो 2100 आरपीएम के साथ बेहतरीन माइलेज देता है. कृषि जागरण की इस पोस्ट में आज हम आपको जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

जॉन डियर 5050 डी की विशेषताएं / John Deere 5050 D Specifications

कंपनी के इस ट्रैक्टर आपको 2900 सीसी में 3 सिलेंडर के साथ Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. इसका इंजन 2100 आरपीएम जनरेट करता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 42 HP है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Dry type, Dual Element एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है.

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1870 किलोग्राम के कुल वजन के साथ पेश किया गया है. इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 32.44 Kmph है और यह 14.1 Kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 3430 MM लंबाई और 1830 MM चौड़ाई के साथ 1970 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें :2 टन से अधिक लोडिंग क्षमता में 48 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानें इसकी कीमत और खासियत

जॉन डियर 5050 डी के फीचर्स / John Deere 5050 D Features

इस जॉन डियर ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग आता है और इसमें 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में Single/ Dual टाइप क्लच दिया गया है. यह ट्रैक्टर Collarshift ट्रांसमिशन के साथ आता है. जॉन डियर 5050 डी एक टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जिसमें 6.0 x 16, 8 PR/ 7.5 x 16, 8 PR (Optional) फ्रंट टायर और 14.9 x 28, 12 PR/ 16.9 x 28, 12 PR (Optional) रियर टायर आते है.

इस ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc Brakes ब्रेक्स दिए गए है. जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में आपको PTO NSS, FNR NSS, वॉटर सेपरेटर, सिंक रिवर्स, फिंगर गार्ड, डाउनड्राफ्ट एग्जॉस्ट विद् अंडरहुड, रेडिएटर स्क्रीन, डिजिटल ऑवर मीटर और मेटल फेस सील समेत कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

जॉन डियर 5050 डी की कीमत और वारंटी / John Deere 5050 D price And warranty

भारत में जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.4 लाख से 8 लाख रुपये रखी गई है. इस 5050 डी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकता है. जॉन डियर अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: john deere 5050 d tractor know its price and surprise features 50 hp economical for farming Published on: 15 December 2023, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News