1. Home
  2. मशीनरी

छोटी खेती के लिए 28 एचपी रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

John Deere 3028EN Mini Tractor भारतीय किसानों के लिए एक फ्यूल-एफिशियंट और पावरफुल विकल्प है. 28 HP इंजन से लैस यह ट्रैक्टर कम ईंधन में अधिक काम करता है और खेती के सभी कार्यों के लिए उपयुक्त है.

मोहित नागर
John Deere 3028EN price
छोटी खेती के लिए 28 एचपी रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर (Pic Credit - John Deere)

John Deere Mini Tractor: यदि आप खेती के लिए एक ऐसे ट्रैक्टर की तलाश में हैं, जो कम ईंधन में बेहतरीन प्रदर्शन दे और कठिन से कठिन काम भी आसानी से कर सके? तो John Deere 3028EN 4WD ट्रैक्टर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जॉन डियर कंपनी ने हमेशा भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर डिजाइन किए हैं, और यह मॉडल भी उन्हीं में से एक है. 

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जॉन डियर 3028EN ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

दमदार इंजन और शानदार प्रदर्शन 

John Deere 3028EN एक मिनी ट्रैक्टर है, लेकिन इसकी क्षमता किसी बड़े ट्रैक्टर से कम नहीं है. इसमें 3 सिलेंडर वाला 28 एचपी का इंजन दिया गया है, जो 2800 आरपीएम उत्पन्न करता है. इसका इंजन कूलेंट कूल्ड तकनीक पर आधारित है और नेचुरली एस्पिरेटेड है. इसके साथ ही इसमें ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर लगाया गया है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखता है. 

पावरफुल PTO और बेहतर लिफ्टिंग कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर की मैक्स PTO पावर 22.5 एचपी है, जो 540@2490 ERPM और 540@1925 ERPM पर काम करता है. साथ ही इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 910 किलोग्राम है, जो छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है. किसान इससे खेतों में फसल ढुलाई, उपकरण चलाना और खेती के कई अन्य कार्य आसानी से कर सकते हैं. 

गियरबॉक्स और ड्राइविंग अनुभव 

John Deere 3028EN ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर के साथ आता है. इसमें FNR सिंक रिवर्सर या कॉलर रिवर्सर ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही इसमें सिंगल क्लच का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑपरेशन को सरल बनाता है. पावर स्टीयरिंग की मदद से यह ट्रैक्टर कठिन रास्तों और खेतों में भी स्मूथ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. 

टायर और ब्रेक्स 

इस ट्रैक्टर में 6.00x14 साइज के फ्रंट टायर और 8.30x24 या 9.50x24 साइज के रियर टायर दिए गए हैं, जो ट्रैक्टर को मजबूत ग्रिप और संतुलन प्रदान करते हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए हैं, जो फिसलन भरी सतहों पर भी बेहतर नियंत्रण देते हैं. 

डिजाइन और डाइमेंशन्स 

John Deere 3028EN ट्रैक्टर को कॉम्पैक्ट डिजाइन में बनाया गया है, जिसकी लंबाई 2520 मिमी, चौड़ाई 1060 मिमी और व्हीलबेस 1574 मिमी है. इसके साथ ही इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे एक बार ईंधन भरने के बाद यह लंबे समय तक खेतों में बिना रुके काम कर सकता है. 

कीमत और वारंटी 

भारत में John Deere 3028EN 4WD ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7.52 लाख से 8.00 लाख रुपये के बीच है. ऑन-रोड कीमत राज्य के हिसाब से आरटीओ टैक्स और रजिस्ट्रेशन के कारण थोड़ी अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, जिससे किसानों को भरोसे के साथ निवेश करने में सहूलियत मिलती है. 

English Summary: john deere 3028 EN price features jd 28 hp mini tractor for small farming Published on: 30 April 2025, 11:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News