Indo Farm 3055 NV Tractor: खेतीबाड़ी के कामों के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 55 एचपी पावर जनरेट करने वाला इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Indo Farm 3055 NV Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
इंडो फार्म 3055 एनवी की विशेषताएं (Indo Farm 3055 NV Specifications)
इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Diesel, Four Stroke Direct Injection इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 एचपी पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 एचपी है और इसके इंजन से 2200 RPM उत्पन्न होता है. इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है, कपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2260 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर को 3610 MM लंबाई और चौड़ाई 1850 MM के साथ 1940 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 36 एचपी में स्मार्ट फीचर्स वाला बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
इंडो फार्म 3055 एनवी के फीचर्स (Indo Farm 3055 NV Features)
इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. यह इंडो फार्म ट्रैक्टर Single / Dual क्लच में आता है और इसमें आपको Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2.22 - 32.93 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.95 से 11.82 kmph रिवर्स स्पीड में आता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed (optional) ब्रेक्स दिए है. इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
इंडो फार्म 3055 एनवी की कीमत (Indo Farm 3055 NV price)
भारत में इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.60 लाख से 9.00 लाख रुपये रखी गई है. इंडो फार्म 3055 एनवी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
इंडो फार्म ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments