Force SANMAN 6000 LT Tractor: खेती में ट्रैक्टर को महत्वपूर्ण मशीन माना जाता है, जो खेती के कई कठिन कार्यों को आसानी से पूरा करने में किसानों की मदद करती हैं. यदि आप एक किसान है और खेती के लिए दमदार परफॉर्मेंस देने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फोर्स सनमान 6000 LT ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 2200 RPM और 50 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2596 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Force SANMAN 6000 LT Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
फोर्स सनमान 6000 एलटी की विशेषताएं (Force SANMAN 6000 LT Specifications)
इस फोर्स के सनमान ट्रैक्टर में आपको 2596 सीसी कैपेसिटी वाला Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 इंजन आरपीएम के साथ आता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 43 HP है. इस फोर्स ट्रैक्टर में Wet टाइप एयर फिल्टर आता है. Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1450 किलोग्राम रखी गई है और यह ट्रैक्टर 2140 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है. फोर्स के इस सनमान ट्रैक्टर को 2032 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 54 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें : 2893 सीसी में 42 HP का महाबली ट्रैक्टर, जो हैं धान की खेती के लिए परफेक्ट
फोर्स सनमान 6000 एलटी के फीचर्स (Force SANMAN 6000 LT Features)
सनमान सीरीज वाले इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. फोर्स का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. फोर्स कंपनी के इस ट्रैक्टर आपको Dual, Dry Mechanical Actuation टाइप क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है. फोर्स का यह ट्रैक्टर Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखता है. Force SANMAN 6000 LT एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस फोर्स ट्रैक्टर में आपको 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
फोर्स सनमान 6000 एलटी की कीमत (Force SANMAN 6000 LT Price)
भारत में फोर्स सनमान 6000 एलटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.95 लाख से 7.30 लाख रुपये रखी गई है. सनमान 6000 LT ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत ओन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Force SANMAN 6000 LT Tractor के साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है.
फोर्स ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments