Farmtrac 30 Atom Tractor: भारतीय कृषि क्षेत्र में फार्मट्रैक कंपनी को खेती-बागवानी के लिए बेहतरीन कृषि यंत्रों या उपकरणों का निर्माण करने के लिए पहचाना जाता है. कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों किसानों के काफी लोकप्रिय है. फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर हाई क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो उन्नत सुरक्षा के साथ किसानों को अच्छी खेती भी प्रदान करते हैं. अगर आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मट्रैक 30 एटम ट्रैक्टर काफी अच्छा खासा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है, जो खेतीबाड़ी के काम इम्पैक्ट के साथ पूरा कर सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Farmtrac 30 Atom Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
फार्मट्रैक 30 एटम की विशेषताएं/ Farmtrac 30 Atom Specifications
फार्मट्रैक 30 एटम ट्रैक्टर में आपको 3 सिलिंडर 1.31Liters इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 हॉर्स पावर और 80.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाला एयर फिल्टर दिया है, जो धूल मिट्टी में काम करते वक्त भी इंजन को सुरक्षित रखता है. फार्मट्रैक कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21.6 एचपी है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित कर सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 24 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. फार्मट्रैक 30 एटम ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस स्मॉल ट्रैक्टर को 1550 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 310 MM रखा है.
ये भी पढ़ें: 40 एचपी रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 1 टन से अधिक वजन!
फार्मट्रैक 30 एटम के फीचर्स/Farmtrac 30 Atom Features
फार्मट्रैक 30 एटम ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, खेतों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. फार्मट्रैक का यह मिनी ट्रैक्टर Single टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Side Shift टाइप ट्रांसमिशन दिया दया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. फार्मट्रैक 30 एटम ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6 x 12 inch (15.24 x 30.48 cm) फ्रंट टायर और 8.3 x 20 inch (21.08 x 50.8 cm) रियर टायर दिए गए है.
फार्मट्रैक 30 एटम की कीमत/Farmtrac 30 Atom Price
भारतीय मार्केट में Farmrtac कंपनी ने अपने फार्मट्रैक एटम 35 ट्रैक्टर को लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसका प्राइस जारी नहीं किया है. कंपनी बहुत जल्द अपने इस ट्रैक्टर को किसानों की सुविधा के लिए मार्केट में उतार सकती है. फार्मट्रैक कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर की कीमत का खुलासा होने के बाद आप सबसे पहले कृषि जागरण पर इसका प्राइस जान पाएगें. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ किसानों को 5 साल की वारंटी दे रही है.
फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments