1. Home
  2. मशीनरी

Eicher 485 D CNG Tractor: खेती की लागत घटाएगा यह CNG से चलने वाला दमदार ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स

Eicher CNG Tractors: खेती के काम में दमदार साथी बना आयशर 485 डी CNG ट्रैक्टर. कम ईंधन खर्च, बेहतरीन हाइड्रोलिक और आधुनिक तकनीक से भरपूर.

मोहित नागर
Eicher 485 D CNG Tractor
खेती की लागत घटाएगा यह CNG से चलने वाला दमदार ट्रैक्टर (सांकेतिक तस्वीर)

Eicher 485 D CNG Tractor: खेती-किसानी में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय मार्केट में पारंपरिक डीजल ट्रैक्टरों की जगह अब ऐसे ट्रैक्टर पेश किए जा रहे हैं, जो चलाने में सस्ते और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन पर संचालित हो सकते हैं. इसी दिशा में आयशर कंपनी ने अपना एक बेहद दमदार और स्मार्ट ट्रैक्टर Eicher 485 D CNG बाजार में पेश किया है, जो न केवल आधुनिक तकनीक से लैस है, बल्कि किसानों के लिए बेहद किफायती और भरोसेमंद विकल्प भी बन गया है.

खेती का स्मार्ट साथी

आज के समय में जब खेती में लागत तेजी से बढ़ रही है, वहां पर ऐसा ट्रैक्टर जो कम खर्च में अधिक काम करे, किसी वरदान से कम नहीं है. आयशर 485 डी सीएनजी ट्रैक्टर किसानों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह ट्रैक्टर सीएनजी ईंधन से चलता है, जो डीजल की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है. यही वजह है कि यह ट्रैक्टर किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

पावर और बेहतरीन माइलेज

आयशर 485 D CNG ट्रैक्टर 45 हॉर्सपावर की रेंज में आता है, जो खेतों में हर तरह के काम को आसानी से करने में सक्षम है. इसका इंजन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि शानदार माइलेज देने में भी माहिर है. खेतों में लंबे समय तक काम करने के लिए यह ट्रैक्टर एक आदर्श विकल्प बन गया है. सीएनजी ईंधन की वजह से इसे चलाने का खर्च काफी कम आता है, जिससे किसानों को सीधी बचत होती है.

गियर और ब्रेक सिस्टम

इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं, जिससे ट्रैक्टर को हर तरह के खेतों में आसानी से चलाया जा सकता है. ब्रेकिंग सिस्टम में भी किसानों को विकल्प मिलते हैं, इसमें सील्ड ड्राई ब्रेक या फिर तेल में डूबे ब्रेक (ऑयल इमर्स्ड ब्रेक) का ऑप्शन दिया गया है. ये ब्रेक सिस्टम ट्रैक्टर को सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं.

स्टीयरिंग और मजबूत हाइड्रॉलिक

ट्रैक्टर चलाने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग दोनों विकल्प दिए गए हैं. इससे ट्रैक्टर को मोड़ने या खेत में दिशा बदलने में बहुत आसानी होती है. इसके अलावा इसमें 1650 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता वाली हाइड्रॉलिक सिस्टम दी गई है, जिससे खेती के अलग-अलग उपकरणों को भी चलाना आसान हो जाता है.

टायर और व्हील ड्राइव

इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव सिस्टम है, जो कम ईंधन खपत के साथ बेहतर प्रदर्शन देता है. आगे के टायर साइज में 6.00 X 16 या 7.50 X 16 और पीछे के टायर साइज में 13.6 X 28 या 14.9 X 28 का विकल्प मिलता है. यह टायर खेतों में पकड़ बनाए रखने में मदद करते हैं और ट्रैक्टर को संतुलित रखते हैं.

बड़ी फ्यूल टैंक क्षमता

आयशर 485 डी सीएनजी में बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे किसान लंबे समय तक खेत में काम कर सकते हैं बिना बार-बार ईंधन भरवाने की चिंता किए. सीएनजी आधारित यह ट्रैक्टर पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है और प्रदूषण को कम करता है.

English Summary: eicher 485 d cng tractor price specifications mileage features Published on: 21 May 2025, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News