1. Home
  2. मशीनरी

ये हैं गेहूं की कटाई के लिए सबसे सस्ती मशीन, जो बचाती है समय, लागत और मेहनत

Reaper Binder Machine: भारतीय मार्केट में गेहूं की कटाई करने वाली कई मशीने उपलब्ध है जिनकी अधिक कीमत होने से हर एक किसान उन्हें खरीद नहीं पाते हैं. वहीं कुछ मशीने ऐसी भी है, जो किफायती होने के साथ साथ गेहूं कटाई का काम आसान बनाती है.

मोहित नागर
गेहूं की कटाई के लिए सबसे सस्ती मशीन  (Image Credit - SPAARKINDIA)
गेहूं की कटाई के लिए सबसे सस्ती मशीन (Image Credit - SPAARKINDIA)

Reaper Binder Machine: भारत में अभी रबी सीजन की फसलों की कटाई शुरू हो गई है. इसके बाद जल्द ही देश में गेहूं की कटाई भी चालू होने वाली है. किसान गेहूं की कटाई में समय, लागत और मेहनत बचाने के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों का उपयोग करते हैं, जिससे फसल की उत्पादन लागत कम होती है और अधिक उत्पादन हासिल किया जा सकता है. भारतीय मार्केट में गेहूं की कटाई करने वाली कई मशीने उपलब्ध है जिनकी अधिक कीमत होने से हर एक किसान उन्हें खरीद नहीं पाते हैं. वहीं कुछ मशीने ऐसी भी है, जो किफायती होने के साथ साथ गेहूं कटाई का काम आसान बना सकती है. इन्हीं में से एक गेहूं की कटाई के लिए सबसे सस्ती रीपर बाइंडर मशीन है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें गेहूं की कटाई करने वाली सबसे सस्ती रीपर बाइंडर मशीन क्या है और इसका उपयोग कहा कहा किया जा सकता है?

रीपर बाइंडर मशीन क्या है? / What is Reaper Binder Machine?

रीपर बाइंडर मशीन, किसान द्वारा फसल की कटाई के लिए उपयोग में लिया जाने वाला एक सस्ता कृषि उपकरण है. इसे 10.5 HP पावर वाले डीजल इंजन के साथ चलाया जाता है. रीपर बाइंडर मशीन में 1.2 मीटर चौड़ा कटर आता है. यह मशीन फसल की कटाई के साथ उनका बंडल भी आसानी से बना सकती है. रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल गेहूं के अलावा जौ, धान और जेई समेत कई अन्य फसलों की कटाई के लिए और उनका बंडल तैयार करने के लिए किया जाता है. इस मसीन से किसान खेत में लगभग 5 - 7 cm ऊपर तक फसल की कटाई कर सकते हैं. इस मशीन में किसानों के बैठने की भी व्यवस्था होती है.

ये भी पढ़ें : फसलों की कटाई के लिए उपयोग किए जानें वाले 10 कृषि यंत्र, जानिए उपयोग और कीमत

रीपर बाइंडर मशीन के लाभ / Benefits of Reaper Binder Machine

  1. रीपर बाइंडर मशीन के उपयोग के साथ आप समय और मजदूरी की बचत कर सकते हैं.
  2. रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल गेहूं, धान, जौ और जेई  सहित कई अन्य फसलों की कटाई के लिए किया जा सकता है.
  3. रीपर बाइंडर मशीन के साथ आप 1 घंटे में लगभग 1 एकड़ खेतों की खड़ी फसल को काट सकते हैं.
  4. रीपर बाइंडर मशीन फसल को काटने के साथ-साथ उनका बंडल भी बना सकती है.
  5. रीपर बाइंडर मशीन खेतों में उगने वाली झाडिय़ों की भी आसानी से काट सकती है.
  6. रीपर बाइंडर मशीन के साथ आप लगभग 5 क्विंटल तक के वजन की लिफ्टिंग कर सकते हैं.
  7. रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल करने से भूसे को कोई नुकसान नहीं होता है.
  8. रीपर बाइंडर मशीन को आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं.

रीपर बाइंडर मशीन की कीमत / Reaper Binder Machine Price 2024

भारत में कई कंपनियां रीपर बाइंडर मशीन का निर्माण करती है और सभी की कीमतों में अंतर पाया जाता है. भारतीय मार्केट में रीपर बाइंडर मशीन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक हो सकती है.

English Summary: cheapest machine for wheat harvesting saves time cost and effort Reaper Binder Machine Published on: 16 February 2024, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News