किसान भाइयों आपने हरा चारा काटने वाली कई मशीने देखी होंगी, लेकिन काटने के बाद चारे को छोटे- छोटे टुकड़ों में भी काटना जरुरी है जिससे कि पशु चारे को अच्छी तरह से खा सके. इसलिए अक्सर आपको पहले चारा काटना पड़ता है और फिर कुतरना पड़ता है.
आज हम आपको बताएंगे ऐसी मशीन के बारे में जो आधुनिक तकनीकि से बनायीं गई है, इसलिए आकार में यह छोटी है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि मशीन बिजली की तरह चारा काटती है. यह मशीन डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, गौशाला आदि जगह ज्यादा प्रयोग की जाती है.
इस मशीन की कीमत 26000 है. यह मशीन मोटर और इंजन दोनों से चलती है। इस मशीन मे 2 Hp की मोटर लगी है इस मशीन का इंजन 5 Hp का है. यह मशीन एक घंटे में 800 KG हरा चारा और 500 KG सूखा चारा काटती है.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
website- http://hopeagrotech.com/
Customer Support email- [email protected]
WhatsApp 9825087673
Share your comments