Captain 273 4WD 8G Tractor: कैप्टन ट्रैक्टर भारत के किसानों के लिए भरोसेमंद ब्रांड बन गया है. कंपनी सालों से किसानों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आ रही है. कैप्टन कंपनी के ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट फीचर्स और काफी अच्छी यूजर रेटिंग के चलते किसानों के बीच पॉपुलर है. अगर आप भी छोटी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर कॉम्पैक्ट होकर भी अधिक लोडिंग क्षमता के साथ आता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर में आपको 2500 RPM के साथ 25 HP पावर जनरेट करने वाला 1319 CC इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Captain 273 4WD 8G Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी की विशेषताएं (Captain 273 4WD 8G Specifications)
कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर में आपको 1319 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर के साथ 76.3 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21.5 HP है. इस कैप्टन ट्रैक्टर के इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 22.31 kmph रखी है, जिससे किसान खेतीबाड़ी के काम रफ्तार के साथ पूरा कर सकते हैं. कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 600 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1040 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस शक्तिशाली ट्रैक्टर को 2650 MM लंबाई और 1200 MM चौड़ाई के साथ 1550 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 आयशर ट्रैक्टर, जो है किसानों के भरोसेमंद साथी
कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी के फीचर्स (Captain 273 4WD 8G Features)
कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर में आपको Power Assisted स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कैप्टन कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कैप्टन ट्रैक्टर में Multi Disc Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो खेती के दौरान फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.5/80-12 फ्रंट टायर और 280/70R18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी की कीमत (Captain 273 4WD 8G Price 2024)
भारत में कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.60 लाख से 4.85 लाख रुपये रखी गई है. इस कैप्टन 273 4डब्ल्यूडी 8जी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकता है.
कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments