खेती में किसानों के लिए सबसे अधिक काम में आने वाली प्रमुख मशीन ट्रैक्टर है. इनकी मदद से किसान खेती से जुड़े कई कामों को आसानी से कर सकते हैं. फसल बुवाई से लेकर फसल की कटाई करने तक में ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है. हर किसान की चाह होती है कि उसके पास भी एक ट्रैक्टर हो. लेकिन महंगा होने के कारण हर एक किसान ट्रैक्टर खरीद नहीं पाता है. इसे देखते हुए भारत की प्रसिद्ध कंपनियों ने खासकर छोटे व मध्यम किसानों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में अपने मिनी ट्रैक्टर उतारे हैं जिसे कोई भी किसान आसानी से खरीद सकता है. इन्ही में से ही एक कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर भी है. यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव के साथ आता है और इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
कंपनी के इस ट्रैक्टर में पावरफुल इंजन दिया गया है, जो इसे फ्यूल एफिशिएंट बनाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी लेकर आए है.
कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर की विशेषताएं / Captain 250 DI 4WD Tractor Specification
कैप्टन कंपनी का यह ट्रैक्टर 1290 सीसी क्षमता वाले 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन के साथ आता है, जो 25 HP पावर जनरेट करता है और इस मिनी ट्रैक्टर को खेती के सभी कामों के लिए पर्याप्त बनाता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर का इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Wet टाइप एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है.
इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 1000 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है, जिससे आप एक बार में अधिक माल की ढुलाई कर सकते हैं. कैप्टन कंपनी के इस ट्रैक्टर को 2600 MM लंबाई और 825 MM चौड़ाई के साथ 1550 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 20 / 23 kmph रखी है, जिससे किसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 30 एचपी रेंज में कम बजट का सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत
इस मिनी ट्रैक्टर को काफी लेटेस्ट लुक दिया गया है, जिससे पहली नजर में देखने पर ही अधिक किसान इसे खरीदने का मन बना लेते हैं. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 25 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर आप लंबे समय तक खेती के सभी काम कर सकते हैं. इस मिनी ट्रैक्टर का मिनिमम टर्निंग रेडियस 2200 MM रखा गया है, जिससे इसे कम व धीमी रफ्तार में भी आसानी से घुमाया जा सकता है.
कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स / Captain 250 DI 4WD Tractor Features
कैप्टन कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो काफी अच्छी ग्रिप के साथ आता है और स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के मिनी ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. यह एक 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसमें 5.00 X 12 / 6.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 / 8.3 X 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. जिनका साइज काफी बड़ा है और सभी प्रकार की खेती में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं.
इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में Dry internal Exp. Shoe (Water Proof) टाइप ब्रेक्स आते है, जो फिसलन भरी सतह पर भी अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखते हैं. इस ट्रैक्टर में Single क्लच दिया गया है और यह कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको स्मार्ट ADDC हाइड्रोलिक, फ्रंट ओपनिंग बोनट, लंच इंटरलॉक सेफ्टी सिस्टम, हाई-पावर मल्टी स्पीड पीटीओ, हाइड्रॉलिक सिस्टम, स्मूथ शिफ्ट सिंक्रोमेश ट्रांसमी और सॉकेट विद् स्टैंड समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इसे किफायती के साथ साथ आरामदायक भी बनाते हैं.
कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी / Captain 250 DI 4WD Tractor Price and Warranty
भारत में कैप्टन 250 डीआई 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.48 लाख से 5 लाख रुपये रखी गई है. इसकी ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 700 घंटे या 1 साल का वारंटी प्रदान करती है. इस मिनी ट्रैक्टर को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर उपलब्ध है.
Share your comments