Barish Mein Kaise Rakhe Tractor Ka Dhyan: किसान के लिए ट्रैक्टर एक बेहद महत्वपूर्ण कृषि यंत्र माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के सभी कामों को बेहद आसानी से कर सकते हैं. लेकिन यदि ट्रैक्टर की सही देखभाल नहीं की जाए, तो बार-बार इसके मेनटेनेंस में खर्च आता है. बारिश के मौसम में सबसे अधिक ट्रैक्टर के खराब होने के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसे में यदि आप मानसून की बरसात में अपने ट्रैक्टर सही देखभाल करते हैं, तो ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस वैसे की वैसी ही बनी रह सकती है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए बारिश में ट्रैक्टर का ख्याल रखने के बेस्ट टिप्स (Tractor Care Tips In Rain) लेकर आए है, जिनसे आप बरसात के मौसम में भी अपने ट्रैक्टर को चकाचक रख सकते हैं.
1. ट्रैक्टर सर्विस
आपको अपने ट्रैक्टर सर्विस का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि बरसात का मौसम शुरू होते ही आपके बुवाई और रोपाई के काम शुरू हो जाते है. इसके लिए आपको मानसून शुरू होने से पहले ही अपने ट्रैक्टर की सर्विस करवा लेनी चाहिए, जिससे आपका ट्रैक्टर बाद में खड़ा ना रहे और बुवाई के काम किए जा सकें.
2. एयर फिल्टर
किसानों को अपने ट्रैक्टर के एयर फिल्टर का भी खास ख्याल रखना चाहिए और उसकी जाचं करते रहना चाहिए. एयर फिल्टर अधिक गंदा होने पर आपको उसकी अच्छे से सफाई करनी चाहिए है.
ये भी पढ़ें: भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो आता है 120 हॉर्स पावर के साथ!
3. कूलेंट
अधिकतर किसान कूलेंट में पानी मिला देते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. कूलेंट काफी महंगा आता है, लेकिन यह ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा बताए गए कूलेंट का ही उपयोग करना चाहिए.
4. ट्रैक्टर हुड
आपको अपने ट्रैक्टर के हुड पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बारिश के दौरान खेत में काम करते वक्त ट्रैक्टर के इलेक्ट्रिक पाट्स में पानी जा सकता है. बारिश के दौरान आपके ट्रैक्टर में हुड होना चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है.
5. डीजल टैंक कैप
मार्केट में आ रहे नए ट्रैक्टरों में डीजल टैंक की डबल प्रोटेक्शन दी जा रही है, जबकि पुराने ट्रैक्टर में डीजल टैंक पर केवल कैप ही लगी आती है. ऐसे में बारिश के दौरान डीजल टैंक में पानी जाने की संभावना अधिक हो जाती है. इसके लिए आपको किसी चीज से डीजल टैंक को ढक्कना चाहिए, जिससे पानी अंदर ना जा पाए.
6. स्टीयरिंग
बारिश के दौरान ट्रैक्टर के खेत में काम करने पर सबसे अधिक वह पानी और कीचड़ के संपर्क में आता है. स्टीयरिंग के ऑयल फिल्स अच्छे होने चाहिए, इसके लिए आपको उन्हें चेक कर लेना चाहिए. अगर ऑयल लिक हो रहा है, तो इससे स्टीयरिंग का ऑयल कम होने लगते हैं. ऐसे में आपको समय-समय पर स्टीयरिंग ऑयल की जाचं करते रहना चाहिए.
7. रोटावेटर
आपको अपने ट्रैक्टर के गिरबॉक्स ऑयल को कंपनी द्वारा निधार्रित समय पर चेंज करना चाहिए. इसके अलावा, रोटावेटर को ट्रैक्टर से जोड़ते वक्त सभी सेफ्टी इक्विपमेंट को लगा देना चाहिए, जिससे पानी या कीचड़ PTO के संपर्क में कम से कम आए.
8. 4WD फ्रंट एक्सल
वैसे तो सभी ट्रैक्टर एक जैसे ही होते हैं, लेकिन फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर्स में आपको फ्रंट एक्सल देखने को मिल जाता है. इनके फ्रंट एक्सल में भी ऑयल फिलिंग की जाती है, जिसे 1200 घंटे चेंज करवाना होता है. कंपनियों के अनुसार ये घंटे अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन अगर आप इस ऑयल को चेंज नहीं करते हैं, तो आपको दिक्कत आ सकती है और खर्च भी बढ़ सकता है.
9. ग्रीसिंग करें
आपको अपने ट्रैक्टर में ग्रीसिंग का भी ख्याल रखना. यदि आपके ट्रैक्टर में ग्रिसींग पॉइंट दिया गया है, तो उसमें अच्छे तरीके से ग्रीसिंग जरूर करें. अगर आप ग्रिसिंग नहीं करते हैं, तो बरसात का पानी जाने से एक्सल में परेशानी आ सकती है.
10. क्लच लॉक
यदि आप बारिश के कामों को पूरा करने के बाद, अपने ट्रैक्टर को 2 महीने के लिए खड़ा रखने वाले हैं, तो ऐसे में आपको क्लच लॉक कर देना चाहिए. कई कंपनियां अपने ट्रैक्टरों में क्लच लॉक का फीचर देती है, जिससे क्लच प्लेट जल्दी खराब नहीं होती है.
Share your comments