Ashok Leyland BADA DOST Pickup : इडिंयन कमर्शियल व्हीकल मार्केट में पिकअप (Pickup) की अधिक डिमांड रहती है. कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए पिकअप अच्छा विकल्प होते हैं. इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट्स को मार्केट तक पहुचाने के लिए भी पिकअप का अधिक इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय बाजार में अशोक लेलैंड की बड़ा दोस्त सीरीज किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. BADA DOST सीरीज में आने वाले पिकअप आपको शानदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते हैं. यदि आप भी अपने डेयरी उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने के लिए एक शक्तिशाली पिकअप तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Ashok Leyland BADA DOST Pickup की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त की विशेषताएं (Ashok Leyland BADA DOST Specifications)
इस BADA DOST पिकअप में आपको 3 सिलेंडर वाला 1.5 Litres Turbo Charged Intercooled with Lean NOx Trap (LNT) BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 80 HP पावर के साथ 190 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह पिकअप 1860 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ आता है और इसका जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है. इस बड़ा दोस्त पिकअप में आपको 13 से 15 kmpl का माइलेज मिल जाता है और इसमें 50 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है. इस पिकअप की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है. इसकी 5025 एमएम लंबाई, 1842 एमएम चौड़ाई और 2061 एमएम ऊंचाई रखी गई है और इसे 2590 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : डेयरी सेक्टर के लिए महिंद्रा का 67 HP में दमदार पिकअप, जानें इसकी खासियत और कीमत
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त के फीचर्स (Ashok Leyland BADA DOST Features)
इस पिकअप में Power Assisted, Tiltable Column स्टीयरिंग दिया गया है. इस पिकअप में आपको Fully synchronized 5 Speed, Manual with Cable Shift गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. BADA DOST सीरीज वाल यह पिकअप 240 mm, Single, Diaphragm push type, Cable operated क्लच के साथ आता है और इसमें Manual टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस पिकअप में Hydraulic Vacuum assisted ब्रेक्स आते हैं. इस अशोक लेलैंड पिकअप में Overslung Parabolic (3 Leaves) - 2 Stage फ्रंट सस्पेंशन और Overslung Semi Elliptic (3+3 Leaves) - 2 Stage रियर सस्पेंशन दिए गए है. कंपनी के इस पिकअप में Adjustable ड्राइवर सीट और 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है. Ashok Leyland BADA DOST में 7.00 R15 LT -12 फ्रंट और रियर टायर दिए गए है.
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त की कीमत (Ashok Leyland BADA DOST Price)
भारत में अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख से 9.47 लाख रुपये रखी है. इस बड़ा दोस्त पिकअप की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Ashok Leyland कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी देती है.
Share your comments