1. Home
  2. मशीनरी

Agriculture Machinery: किसानों को मिलेगी 100 सुपर सीडर मशीन, जारी हुए फोन नंबर व लिंक

सरकार खेती-किसानी से संबंधित कार्यो में मदद करने के लिए किसानों को 100 सुपर सीडर मशीन (super seeder machine) उचित दामों पर दिलाने पर जोर दे रही है. इसके लिए सरकार ने फोन नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिसकी मदद से किसान अपनी परेशानियों का हल पा सकते हैं.

लोकेश निरवाल
खुशखबरी! सुपर सीडर मशीन देगी सरकार
खुशखबरी! सुपर सीडर मशीन देगी सरकार

Crop Residue Management:  देश में कृषि उपकरणों के आ जाने से किसानों को खेती करने में बहुत मदद मिली है. बता दें कि कृषि यंत्रों की सहायता से किसान खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, निराई, छिड़काव, कटाई और अन्य कई तरह के कार्य कर सकते हैं. ये ही नहीं इनकी मदद से फसल उत्पादन की लागत में भी कमी देखने को मिली है. भारत सरकार भी किसानों को उनकी फसल का अच्छा लाभ प्राप्त करवाने के लिए कृषि मशीनों पर अनुदान की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है. इसी कड़ी में कृषि विभाग के द्वारा देश के किसान भाइयों को लगभग 100 सुपर सीडर मशीन अनुदानित दरों (Super Seeder Machine Subsidized Rates) पर उपलब्ध करवा रही है. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को सरकार की मदद प्राप्त हो सके.

जानें सुपर सीडर मशीन क्या है? (Know what is super seeder machine?)

सुपर सीडर मशीन खेत में पराली बिना जलाए मिट्टी में ही मिलाने का काम किया जाता है और साथ ही यह अगली फसल की बुआई भी करने में सहायक है. देखा जाए तो यह रोटावेटर की तरह है, जिसमें आगे की तरफ एक प्रकार की ब्लेड लगी हुई होती है, जो पराली को खेत की मिट्टी में अच्छे से मिलाने में सहायक होती है और वहीं इस मशीन के पीछे की तरफ बुवाई के लिए टाइनस/डिस्क होती है. सीधे तौर पर कहा जाए तो सुपर सीडर मशीन के आ जाने से किसानों को न तो पराली जलाने की जरूरत होती है और न ही इसे खेत से बाहर निकालने की जरूरत होती है.

 

सरकार की इस योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की 100 सुपर सीडर मशीन पर अनुदान हरियाणा के किसानों को दिया जाएगा. जिन्होंने हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 31 अगस्त 2022 तक स्कीम के लिए आवेदन किया हो.

अगर आप भी हरियाणा राज्य के किसान हैं और आपने भी सरकार की पिछले साल सुपर सीडर मशीन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था, तो इस समय आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए आपको जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ेंः धान की खेती में पोषक तत्व बढ़ाने का ‘गोल्डन फार्मूला’, फसल में लगेंगे कल्ले ही कल्ले

इसके अलावा सरकार ने लाभान्वित होने वाले किसानों की एक लिस्ट सहायक कृषि अभियंता कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी जारी कर दी है और साथ ही विभाग के द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि वह किसी भी तरह की परेशानी का सामना न कर सकें.

सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर- 7357606155 या 9053331298 

English Summary: Agriculture Machinery Farmers will get 100 super seeder machines, phone numbers released Published on: 12 January 2023, 11:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News