उपजायें तो क्या उपजायें
उपजायें तो क्या उपजायें
कि खेत से खलिहान होती हुई फसल
पहुँच सके घर के बण्डों तक
मंडियों में पुरे दाम तुले अनाज के ढेर।
कि साहूकार की तिजोरी से निकालकर
घरवाली के हाथ थमा सके
कड़कड़ाट नोटों की गड्डियां।
की साल दर साल
कभी न लेना पड़े बैंक से नोड्यूज
घंटो पंक्तिबद्ध होकर न करना पड़े इंतज़ार
सफ़ेद - काले खाद के लिए
उपजायें तो क्या उपजायें
खंड 2
उपजायें तो क्या उपजायें
हर ओर पसरी है खरपतवार
रसायनो ने भस्म करदी उर्वरता
आत्मीयता मुक्त हो रहे है खेत
धरती में गहरे जा पैठा है जल
कभी-कभार होती है बिजली के तारो में
झनझनाहट
धोरे में ही दम तोड़ रहा है चुल्लू भर पानी।
उपजायें तो क्या उपजायें
बीघों से बिसवो में बंटते जा रहे है खेत
सुई की नोक भर ज़मीन के लिए
कुनबे रच रहे है कुरुक्षेत्र की साजिश।
उपजायें तो क्या उपजायें
उपजायें तो क्या उपजायें
यूँ ही भूख बो कर काटते रहें
खुदकुशियों की फसल
या फिर
जिस दरांती से से काटते आये फसल
उसी दरांती से काट डाले
प्रलोभनों के फँदे
साहूकार-सफेदपोशों के गले।
यूँ ही सिसकियाँ और रुदन बोकर
आंसुओं से सींचते रहे धरा।
या फिर
इंकलाब की हुंकार से
धराशायी करदे चमचमाते महल
चटका दे संगमरमरी आँगन।
पसीने से सींचकर उगा दे
रक्तबीज
निकल पड़े नया इतिहास गढ़ने ।
Share your comments