सर्दियों के दिनों में हीटर की गर्माहट किसे अच्छी नहीं लगती. हीटर की मांग को बाजार भी समझता है, इसलिए सर्दियों के आने से पहले ही हीटर और ब्लोवर जैसे उत्पाद बाजार में बिकने लग जाते हैं. इस समय समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में लोग भी घरों की चारदीवारी में हीटर का आनंद उठा रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालुम है, जिस हीटर से आप अपनी सेहत बचा रहे हैं, वही कहीं न कहीं आपकी सेहत खराब भी कर रहा है. चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
स्किन के लिए हानिकारक
हीटर के उपयोग से आपकी स्किन खराब होती है और रूखापन, खुजली, रेड पैचेज जैसी समस्याएं पनपती है. इसके इस्तेमाल से त्वचा पर झुर्रियां तेजी से बढ़ती है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके उपयोग से स्किन के अंदर मौजूद सोलिगं टिश्यू प्रभावित होते हैं और पिगमेंटेशन का खतरा बढ़ता है.
सांस संबंधी समस्याएं
जिन लोगों को सांस संबधी समस्याएं हैं, उन्हें हीटर या ब्लोवर के ठीक सामने नहीं बैठना चाहिए. इससे सांस लेने में परेशानी होती है, अस्थमा के मरीजों को तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. हीटर आपको धीरे-धीरे अधिक आलसी और कमजोर बनाता है, ये आपके काम करने की ऊर्जा को समाप्त करता है.
कार्बन मोनोऑक्साइड को बढ़ावा
पूरी रात हीटर ऑन करके सोने की गलती कभी न करें, इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बता दें कि हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है, जो हमारी सेहत के लिए खराब है. इसलिए कमरे में नमी को बनाए रखने के लिए इसे उचित मात्रा और तापमान में ही चलाएं.
विकल्प
विशेषज्ञों के मुताबिक हीटर से बढ़िया है कि आप सर्दियों की धूप में कुछ देर बैठें. इससे आपकी सेहत को फायदा होगा और बीमारियां नहीं लगेंगी. अगर मौसम बहुत अधिक खराब है, तो इससे उचित दूरी बनाएं रखें. इसके बहुत पास जाकर न बैठें.
Share your comments