Aate Ka Deepak: हिंदू धर्म में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. क्योंकि दीया जलाने से न सिर्फ अंधकार दूर होता है, बल्कि नकारात्मकता भी नष्ट हो जाती है.इसके अलावा देवी-देवताओं के विधिवत पूजा-पाठ, आरती और समारोह के दौरान भी दीपक जलाने की विशेष परंपरा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. सनातन धर्म में मिट्टी और आटे से बनने वाले दोनों तरह के दीपक जलाए जाते हैं. क्योंकि पूजा-पाठ के दौरान दोनों दीपको के जलाने का अपना-अपना महत्व होता है.
लेकिन मिट्टी के दीयों की तुलना में आटे के दीयों को जलाना ज़्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आटे का दीपक जलाने से देवी-देवता जल्द प्रसन्न होते हैं. जिसे आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि पूजा-पाठ के दौरान कौन से आटे के दीपक जलाने से क्या लाभ होता है.
ये भी पढ़ें: जानें बर्थ मंथ के अनुसार कौन सा फूल गिफ्ट में देना होता है लकी
कौन सी समस्या में कौन से आटे का दीपक जलाना होता है लाभकारी
गेहूं के आटे का दीपक जलाने से होने वाले फायदे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप किसी विवाद में फंसे हैं और उसे छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आपको पूजा के दौरान गेहूं के आटे का दीपक बनाकर जलाना चाहिए. इसे आपको उस विवाद से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाता है.इसके अलावा रोज़ाना घर के मंदिर में मिट्टी के दीयों के जगह पर आटे का दीपक जलाने से घर में हमेशा अन्न का भंडार भरा रहता है साथ ही धन लाभ के प्रबल योग बनते हैं. जिसे घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. इसके अलावा मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन संध्याकाल के समय पीपल के नीचे आटे का दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर की उन्नति होती है.
मूंग के आटे का दीपक जलाने से होने वाले फायदे
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मूंग के आटे का दीपक जलाने से घर में शांति आती है. जिसे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है. इसके अलावा अगर आप किसी आर्थिक संकट से परेशान है, तो आपको पूजा के दौरान मूंग के आटे का दीपक जरुर जलाना चाहिए. इससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहने के साथ-साथ आपका आर्थिक संकट भी दूर हो जाता है.
उड़द के आटे का दीपक जलाने से होने वाले फायदे
ज्योतिष के मुताबिक,अगर आप शत्रु पर जीत हासिल करना चाहते हैं और उससे कहीं आगे निकलना चाहते हैं तो उड़द के आटे से बना दीपक जलाना चाहिए. क्योंकि उड़द के आटे का दीपक जलाने से शत्रुओं पर विजय मिलती है. इससे अलावा, घर में शांति आती है, घर के सदस्यों को कई कामों में सफलता मिलती है. जिसे दरिद्रता दूर होती है.
मनोकामना पूरी करने के लिए दीपक जलाने के नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी कोई मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं. तो आपको आटे के दीपक को बढ़ते या घटते क्रम में जलाना चाहिए.
Share your comments