लोग अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करते रहते हैं. समय-समय पर कई लोग तो डॉक्टरों को भी अपने आप को दिखाते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको सेहत को बेहतर बनाये रखने के बारे में कुछ ऐसा बताएंगे. जिसे आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाकर शरीर में होने वाली कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.
तो आइए जानते हैं...
कद्दू के बारे तो आप सब जानते हैं. कद्दू की सब्जी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट बनती है. इसकी सब्जी को बहुत ही चाव के साथ खाते हैं और बाजार में भी कद्दू की मांग अधिक होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं. कद्दू बीज के फायदे क्या-क्या है.
आपको बता दें कि, एक शोध में पाया गया है. कि कद्दू के बीच व्यक्ति के लिए इतना फायदेमंद होता है कि कद्दू के बीज इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने में मदद करते हैं. ऐसे में यह बीज मधुमेह के रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
अगर किसी व्यक्ति को रात को नींद नहीं आती है, तो सोने से कुछ देर पहले आप कद्दू के बीज का सेवन करे आपको जल्दी नींद आ जाएगी.
एक रिपोर्ट में पाया गया है कि कद्दू के बीज का सेवन व्यक्ति का तनाव व थकान को दूर करता है. ये ही नहीं यौन संबंधी परेशानी के लिए भी कद्दू के बीज खाने की सलाह दी जाती है. अगर आप नियमित रूप से कद्दू के बीज का सेवन करते हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें. ताकि आपको इसे कोई परेशानी ना हो.
कद्दू के बीजों को खाने से अनोखे फायदे (Unique benefits of eating pumpkin seeds)
- त्वचा से संबंधी रोग से मुक्ति मिलती है.
- वजन को जल्दी घटाने में मददगार
- अगर किसी व्यक्ति के पेट में कीड़े होते है, तो वह कद्दू के बीज का सेवन करें. क्योंकि यह पेट के कीड़ों को बहार निकालने में मदद करता है और साथ ही पेट में कीड़े होने से भी रोकता है.
- कद्दू के बीज खून की कमी को दूर करते हैं.
- कद्दू के बीज पेशाब संबंधित समस्या जैसे यूरिनरी इनकंटीनेंस, यूटीआई को दूर करता है.
- हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए कद्दू के बीज मददगार साबित होते हैं.
- कद्दू के बीजों में जिंक भरपूर होता है, इसलिए पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता में सुधार व वृद्धि करने के लिए कद्दू के बीज का सेवन करें.
कद्दू के बीज किस समय खाएं (what time to eat pumpkin seeds)
कहते हैं ना किसी भी चीज को खाने से पहले उसके बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आपको यह पता होना बेहद जरूरी है कि, कद्दू के बीज को किस समय खाना उपयुक्त होता है.
सूखे भुने हुए कद्दू के बीज को आप नाश्ते के रूप में खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसे रात को सोने से पहले खा सकते हैं. जिससे आपको अपनी सेहत पर काफी लाभ देखने को मिलेगा.
Share your comments