1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

सर्दियों में बच्चों को दूध में मिलाकर दें ये 5 चीजें, इम्यूनिटी होगी मजबूत, नहीं पड़ेंगे बीमार!

Winter Health Tips: ठंड का मौसम बच्चों के लिए बहुत संवेदनशील होता है, इसलिए सतर्क रहना काफी जरूरी होता है. सर्दियों में बच्चों के खानपान का खास ध्यान रखना होता है, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत रहती है और सर्दी-जुकाम जैसे समस्याएं दूर होती है.

मोहित नागर
Winter Health Tips For Children
सर्दियों में बच्चों को दूध में मिलाकर दें ये 5 चीजें (Picture Credit - FreePik)

Winter Health Tips For Children: सर्दियों के मौसम की लगभग शुरूआत हो गई है और कुछ ही दिनों में तेज ठंड पड़ने वाली है. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस हो रही है. ऐसे में माता पिता के लिए बच्चों की सेहत का ध्यान सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. बता दें, ठंड का मौसम बच्चों के लिए बहुत संवेदनशील होता है, इसलिए सतर्क रहना काफी जरूरी होता है. सर्दियों में बच्चों के खानपान का खास ध्यान रखना होता है, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत रहती है और सर्दी-जुकाम जैसे समस्याएं दूर होती है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, सर्दियों में बच्चों को हेल्दी रखने के लिए दूध में क्या  मिलाकर देना चाहिए?

दूध में गुड़ मिलाएं

सर्दियों में बच्चों को दूध के साथ गुड़ देना फायदेमंद होता है. चीनी की जगह गुड़ मिलाकर पिलाने से उनकी सेहत अच्छी रहती है और सर्दी-खांसी से बचाव होता है. गुड़ में आयरन और मिनरल्स होते हैं, जो बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

ये भी पढ़ें: नोनी जूस सेहत के लिए है वरदान, कैंसर समेत इन बीमारियों में फायदेमंद

दूध में मिलाएं केसर

सर्दियों के मौसम में अपने बच्चों को दूध में केसर डालकर दें, इसके लिए आपको केसर के दो रेशों को दूध में डालकर उबालना है. इसका सेवन करने के बाद बच्चे का शरीर गर्म रहेगा और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं दूर रहेगी है. केसर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सर्दी-खांसी से बचाते हैं.

दूध में मिलाएं हल्दी

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो बच्चों को बीमारियों से बचाते हैं. हल्दी वाला दूध बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और शरीर में गर्मी बनाए रखता है. बड़े बच्चों को नियमित हल्दी वाला दूध देना लाभकारी होता है.

दूध में मिलाएं बादाम

बादाम में प्रोटीन और विटामिन E होता है, जो बच्चों के दिमाग और शरीर के विकास के लिए फायदेमंद है. बादाम का जीरो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो पाचन को सही रखता है और इम्यूनिटी को बढ़ाता है. दूध में बादाम मिलाकर देने से बच्चों का दिमाग तेज होता है.

दूध में मिलाएं गाजर

गाजर में विटामिन A और बीटा कैरोटीन होते हैं, जो आंखों, बालों और त्वचा के लिए लाभकारी हैं. दूध में गाजर मिलाकर देने से बच्चों को जरूरी पोषण मिलता है और हार्ट, लंग्स और लिवर की सेहत भी बनी रहती है. दूध में गाजर मिलाकर देने से बच्चों की सेहत अच्छी रहती है और बीमारियों से बचाव होता है.

English Summary: these 5 things to children by mixing milk in winter strong immunity Published on: 05 November 2024, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News