अधिकतर लोग मशरूम की सब्जी बहुत चाव से खाते हैं, लेकिन क्या आपको इसके औषधीय गुणों के बारे में पता है. क्या आप जानते हैं कि मशरूम का सेवन मोटापा कम करने में मदद करता है साथ ही हाई बीपी, पेट के विकार, दिल की बीमारियां और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करता है. इसमें विटामिन बी, डी, पोटेशियम, कॉलिन,कॉपर, आयरन और सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें कॉलिन नाम का तत्व मौजद होता है, जो व्यक्ति की अच्छी नींद, मांसपेशियों की गतिविधि, सीखने की प्रक्रिया और याद्दाश्त को मजबूत रखने में मदद करता है. आइए आप आपको मशरूम के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.
मशरूम के सेवन से होने वाले फायदे
-
जो लोग अपने मोटापे से मुक्ति पाना चाहते हैं, उन्हें मशरूम का नियमित सेवन करना चाहिए. इसमें मौजूद लीन प्रोटीन मोटापा घटाने में मदद करता है.
-
मशरूम में कई ऐसे एन्जाइम्स और रेशे मौजूद होते हैं, जो हाई न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसकी वजह कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है, जिससे दिल की सेहत अच्छी बनी रहती है.
-
इसमें फॉलिक एसिड पाया जाता है, इसलिए इसका सेवन शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर बढ़ता है.
-
इसका सेवन पेट संबंधी विकारों को दूर रखने में मदद करता है. बता दें कि इसमें रेशे और कार्बोहाइड्रेट मौजूद होते हैं, जो कि बदहजमी, कब्ज जैसी पेट की दिक्कतों से छुटकारा दिलाते हैं.
-
मशरूम में मौजूद विटामिन बी 2 और बी 3 से मेटाबॉलिज्म अच्छा बना रहता है.
-
मशरूम का सेवन हड्डियों को मजबूत रखता है.
-
इसका सेवन 20 प्रतिशत तक शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी करता है.
-
डायबिटीज के मरीजों के लिए मशरूम का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम होती है, इसलिए यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है.
Share your comments