1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Sattu Sharbat: गर्मी में सत्तू का शरबत पीकर करें तरोताजा महसूस, यहां जाने बनाने का आसान तरीका

गर्मी का मौसम आ गया है. ऐसे में हम आपको यहां सत्तू का ठंडा-ठंडा शरबत बनाने का देसी तरीका बताने जा रहे हैं. इसे गर्मी में पीकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
सत्तू का शरबत बनाने का आसान तरीका
सत्तू का शरबत बनाने का आसान तरीका

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में लोग तरोताजा रहने के लिए कई तरह के ठंडे-ठंडे ड्रिंक्स या शरबत बनाकर पीते हैं. इन्हीं में से एक सत्तू का शरबत भी है. इस ठंडे ड्रिंक्स की सबसे अहम बात ये है कि ये हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है.

सत्तू मूल रूप से भुने हुए चने से बना आटा है. इसमें फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इसे गरीब आदमी का प्रोटीन भी कहा जाता है. सत्तू का शरबत आपके प्रोटीन शेक के लिए एक सस्ता और समान रूप से एक प्रभावी विकल्प है.

इसके साथ ही सत्तू शरीर में कैल्शियमआयरनमैग्नीशियम और पोटेशियम की पूर्ति भी करता हैजिससे शरीर में पोषक तत्वों के संतुलन को बहाल करने में मदद मिलती है. यह शरीर को ठंडा भी रखता हैजिससे गर्मियों में इसे खाना फायदेमंद होता है. जब आप गर्मियों की गर्मी को मात देने के लिए कुछ पीना चाहते हैं तो सत्तू का शरबत पी सकते हैं. इसके शरबत को नमकीन और मीठा दोनों तरह से बनाया जाता है और आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे बना सकते हैं. यहां हमने मीठा सत्तू का शरबत और नमकीन सत्तू का शरबत बनाने की आसान विधि बताई है.

सत्तू का नमकीन शरबत बनाने का तरीका

सामग्री

2-3 बड़े चम्मच सत्तू पाउडर

1 प्याजबारीक कटा हुआ (वैकल्पिक)

1/2 हरी मिर्चबारीक कटी हुई

नमक स्वाद अनुसार

स्वादानुसार चाट मसाला

1 टेबल स्पून धनियाकटा हुआ

1/2 छोटा चम्मच काला नमक (स्वादानुसार कम या ज्यादा)

आधा नींबू का रस

1/2 चम्मच भुना जीरा

250-350 मिली पानी

बनाने की विधि

एक जार मेंसत्तू को थोड़े से पानी के साथ मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिलाएं ताकी इसमें कोई गांठ ना रह जाए. फिर इस घोल में बचा हुआ पानी और अन्य सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं. धनिया पत्ती से सजाकर ठंडा ठंडा परोसें.

सत्तू का मीठा शरबत बनाने का तरीका

सामग्री

2 बड़े चम्मच सत्तू

350 मिली पानी

1 बड़ा चम्मच चीनी/शहद/गुड़ या आपका पसंदीदा स्वीटनर

एक चुटकी काला नमक (वैकल्पिक)

ये भी पढ़ेः सत्तू का सेवन शरीर के लिए है संजीवनी, जानें इसके जबरदस्त फायदें

बनाने की विधि

सभी सामग्री को एक जार या जग में मिला लें. इसे ऐसे फेंटें कि इसमें कोई कोई गांठ न रहे और अब इसमें बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा परोसें.

English Summary: Sattu Sharbat: Feel refreshed by drinking Sattu Sharbat in summer, easy way to make it here Published on: 13 March 2023, 02:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News