1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

नाख़ून का रंग बताएगा अब आपकी बीमारी

लड़का हो या लड़की सुंदर और साफ नाख़ून किसको नहीं पसंद होते पर क्या आप जानते है, कि ये बाहर से साफ़ दिखने वाले नाख़ून भी आपके लिए कितने खतरनाक हो सकते है.क्योंकि ये मामूली से दिखने वाले नाख़ून आपकी सेहत का पूरा हाल बयां करते है. जैसे अगर आपके नाखूनों का रंग अचानक बदलने लगे तो ऐसी स्थिति को नजरअंदाज न करे. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कैसे आपके नाख़ून बताते है आपकी बिमारियों का राज.......

मनीशा शर्मा
Yellow nail disease

लड़का हो या लड़की सुंदर और साफ नाख़ून किसको नहीं पसंद होते पर क्या आप जानते है, कि ये बाहर से साफ़ दिखने  वाले नाख़ून भी आपके लिए कितने खतरनाक हो सकते है.क्योंकि ये मामूली से दिखने वाले नाख़ून आपकी सेहत का पूरा हाल बयां करते है. जैसे अगर आपके नाखूनों का रंग अचानक बदलने लगे तो ऐसी स्थिति को नजरअंदाज न करे. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कैसे आपके नाख़ून बताते है आपकी बिमारियों का राज.......

जाने ! क्या है नेल्स स्किन कैंसर के लक्षण

नाखूनों का आसानी से टूट जाना

नाखूनों के आसपास खून निकलना

नाखूनों पर हल्के भूरे या फिर काले निशान पड़ना

 नाखून के पिगमेंटेड हिस्सों में गंदी पस पड़ना

काले धब्बे वाले नाख़ून

अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का -हल्का काला हो रहा है या फिर काले निशान या काली लाइन दिखे तो उसे  बिल्कुल  भी नजरअंदाज न करे क्योंकि ये समस्या  मेलनॉमा स्किन कैंसर का लक्षण है.

Red disease

सफेद लाइन और धब्बों वाले नाख़ून

अगर आपके नाखूनों पर सफेद लाइन या फिर धब्बे पड़ रहे हैं तो यह आपकी  खराब स्वास्थ्य या फिर  लिवर रोग, कैल्शियम की कमी होना या दिल सम्बंधित रोग होने के लक्षण है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करे. जितना हो सके हरी सब्जियों का सेवन करे.

लाल रंग वाले नाखून

अगर आपके नाखूनों का रंग गहरा लाल हो रहा है तो ये हाई ब्लड प्रेशर होने के लक्षण है. इसलिए जितना हो सके ताजे फलों का जूस पिए.

हल्के सफेद और गुलाबी रंग के नाखून

अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का गुलाबी या सफेद हो रहा है तो  गुर्दे के रोग व सोरायसिस होने के लक्षण है इसलिए इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करे.

नीले रंग के नाखून

अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का नीला हो रहा है तो इसका असर सीधा आपके फेफड़ों में संक्रमण या फिर दिल के समस्या होने के संकेत है. इसलिए जितना हो सके मेडिटेशन या फिर योग करे और खुद को स्वस्थ रखे.

English Summary: Nail color will tell you now your disease Published on: 26 June 2019, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News