प्रदूषण आज एक प्रमुख समस्या बन गई है, कहीं भी चले जाएं परंतु प्रदूषण से बचना मुश्किल हो गया है. आए दिन WHO और कईं दूसरी संस्थाएं प्रदूषण पर अपनी – अपनी रिपोर्ट जारी कर रही हैं और हर रिपोर्ट में भारत को दुनिया की सबसे प्रदूषित देशों में गिना जा रहा है. यह खतरे की घंटी है जिसके लिए समय रहते जागरुक होना अनिवार्य है.
कैसे कम करें प्रदूषण ?
1. सबसे पहले अपनी सोच और आदत बदलें.
2. पैदल, साईकल और पब्लिक ट्रॉस्पोर्ट की आदत बनाएं.
3. अपने घर से शुरु कर दूसरे लोगों को प्रदूषण के विषय में जागरुक करें.
4. कम से कम दो पेड़ अपने आस-पास हर व्यक्ति लगाए और दूसरों को भी प्रेरणा दें.
5. अपने आस – पास हो रहे अवैध निर्माण पर चुप न रहें, क्योंकि यह बढ़ते प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.
6. अपनी गाड़ी को CNG युक्त बनाएं, डीज़ल वाहन न चलाएं.
प्रदूषण नियंत्रण कुछ हद तक हमारे हाथ में अवश्य हैं, सरकारें समय-समय पर उचित कदम उठा रहीं हैं परंतु सत्य तो यह है कि इस प्रश्न का उत्तर उनके पास भी नहीं है.
Share your comments