1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

आज ही छोड़े गर्म पानी से नहाने की आदत, बाद में पड़ सकता है पछताना

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाने का अपना ही मजा है. गर्म पानी से नहाकर आलस दूर हो जाता है और हम अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं. आलस दूर करने का ये तरीका भले ही आपको बेहतर लगता हो. लेकिन सत्य ये है कि गर्म पानी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. गर्म पानी से नहाकर अनजाने में आप कई तरह की बीमारियों एवं स्वास्थ समस्याओं को दावत दे रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो गर्म पानी से कई तरह के त्वचा एवं हड्डियों के रोग होने की संभावना होती है.

सिप्पू कुमार
hot water bathing side effects

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाने का अपना ही मजा है. गर्म पानी से नहाकर आलस दूर हो जाता है और हम अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं. आलस दूर करने का ये तरीका भले ही आपको बेहतर लगता हो. लेकिन सत्य ये है कि गर्म पानी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. गर्म पानी से नहाकर अनजाने में आप कई तरह की बीमारियों एवं स्वास्थ समस्याओं को दावत दे रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो गर्म पानी से कई तरह के त्वचा एवं हड्डियों के रोग होने की संभावना होती है. चलिये आपको बताते हैं कि गर्म पानी से नहाने के क्या-क्या नुकसान है.

स्किन की समस्याः

गर्म पानी से नहाने से त्‍वचा और बालों को भारी नुकसान होता है. इससे बाल तेजी से झड़ते हैं और त्वचा को रैशेज या एलर्जी की समस्या होने की संभावना होती है. त्‍वचा को रुखा बनाते हुए ये आपको खुजली की प्रॉब्लम्स की तरफ ढकेलता है. इसके अलावा आपको कई तरह के स्किन इन्फेक्शन्स भी हो सकते हैं.

hot water bathing and health problems

चेहरे के लिए खराब है गर्म पानीः

गर्म पानी से स्किन के टिशूज को नुकसान पहुंचता है जिससे चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है. वहीं आपकी स्किन पहले के मुकाबले कम चमकदार हो जाती है.

डैंड्रफ की समस्याः  

तेज गर्म पानी से नहाने से स्काल्प ड्राय हो जाता है और डैंड्रफ बढ़ जाते हैं. ये बालों को कमजोर करता जाता है. 

आंखों के लिए खतरनाकः

गर्म पानी आपके संवेदनशील अंगों के लिए खतरनाक है. विशेषकर इससे आंखों को कई तरह की समस्या हो सकती है. गर्म पानी से नहाने से आंखों में रेडनेस, खुजली और पानी आने की शिकायत हो सकती है. तेज गर्म पानी आपकी हड्डियों के लिए भी खराब होता है. इससे हड्डियां कमजोर होती है.

कितना गर्म होना चाहिए पानीः

विशेषज्ञों के मुताबिक जाड़े के दिनों में गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से नहाना अधिक फायदेमंद है. पानी को अधिक से अधिक 31 डिग्री तक गर्म किया जा सकता है. इससे अधिक की गर्माहत हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है.

English Summary: hot water bathing side effects and health problems hot water bathing disadvantages Published on: 20 November 2019, 04:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News