1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

इन घरेलू उपाय से मिनटों में मिलेगा कब्ज की परेशानी से राहत, जानें पूरी डिटेल

Constipation Treatment: कब्ज की परेशानी आज के समय में आम बात हो गई है, लेकिन इस बीमारी को ऐसी ही नहीं छोड़ना चाहिए. बल्कि इसका उपचार करना चाहिए. आज हम कब्ज की परेशानी से राहत दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से मिनटों में कब्ज से राहत मिलेगी.

KJ Staff
कब्ज की परेशानी आज (Image Source: Freepik)
कब्ज की परेशानी आज (Image Source: Freepik)

Constipation Treatment: आज के समय में कब्ज समस्या होना आम बात हो गई है. भारत में कई लोग इस समस्या से जूज रहे हैं. वैसे तो यह बीमारी सुनने में छोटी लगती है, लेकिन शरीर पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. इस बीमारी के चलते पेट में जलन, दर्द, मरोड़ मितली होना, पेट फूलने जैसी समस्याएं होती हैं. इसके साथ ही ठीक तरह से खाना न खा पाना और किसी काम में मन न लगने जैसी समस्याएं भी होती हैं. इस बीमारी को दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिलता है, क्योंकि कब्ज ज्यादातर खराब खान-पान की वजह से होती है.

अगर आपका पेट भी सुबह को अच्छी तरह साफ नहीं होता है, तो हम आपको कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुबह के नाश्ते में शामिल करके कब्ज से राहत पा सकते हैं.

कब्ज से राहत पाने का तरीका/How to get relief from constipation

  • सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी ज़रूर पीएं.

  • इसके बाद एक कटोरी दही नाश्ते में ज़रूर खाएं. इससे कब्ज की समस्या दूर हो जाती है, क्योंकि दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो कि पाचन क्रिया को सही रखता हैं.

  • इसके अलावा दही में अनार, सेब, खीरा, किशमिश आदि मिलाकर भी खा सकते हैं, इससे शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं.

  • ओटमील भी सुबह के नाश्ते में खाना हेल्दी माना जाता है, क्योंकि इसमें फैटी एसिड, ओमोगा 3, फोलेट और पोटेशियम की भरपूर मात्रा होती है, जिससे आंतो को साफ करने में मदद मिलती है.

  • रात को 4 से 5 बादाम पानी में भिगोकर रख दें. उसे इन्हें सुबह खाली पेट खाएं, इससे आपको प्रोटीन,फाइबर, ओमेगा 3, फैटी एसिड समेत कई तरह के प्रोटीन प्राप्त हो पाएंगे.

  • आप सुबह के नाश्ते में सेब, और संतरे जैसे फलों को सेवन कर सकते हैं, क्योंकि इनमें विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है.

  • उपयुक्त फूट को कब्ज की समस्या में ज़रूर खाना चाहिए. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.

English Summary: Home remedies will give relief from constipation problem in minutes Published on: 06 September 2024, 04:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News