1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

भूलकर भी न खाएं ये लोग टमाटर, वरना हो सकती हैं गंभीर परेशानियां

Health Tips: टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन एसिडिटी, किडनी स्टोन, एलर्जी, गठिया, और ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए. टमाटर में सिट्रिक एसिड, ऑक्सालेट, और सॉलानाइन मौजूद होते हैं, जो इन समस्याओं को बढ़ा सकते हैं. यदि कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही टमाटर खाएं और संतुलित मात्रा में सेवन करें.

लोकेश निरवाल
Tomatoes for Health Conditions, Health Tips
किन लोगों को नहीं खाना चाहिए टमाटर (Image Source: Pinterest)

Tomatoes for Health Conditions: टमाटर एक लोकप्रिय सब्जी है, जो हर भारतीय रसोई में पाई जाती है. यह न केवल स्वाद को बेहतर बनाता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं. हालांकि, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण टमाटर सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता. वैसे तो टमाटर पोषक तत्वों का खजाना है, लेकिन हर किसी के लिए यह फायदेमंद नहीं होता. यदि आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर से परामर्श लेकर ही टमाटर का सेवन करें. बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार अपनाना जरूरी है. आइए जानते हैं किन लोगों को टमाटर खाने से बचना चाहिए.

इन लोगों को नहीं करना चाहिए टमाटर का सेवन

1. एसिडिटी और गैस की समस्या वाले लोग

टमाटर में सिट्रिक और मैलिक एसिड पाया जाता है, जो पेट में एसिडिटी और गैस की समस्या को बढ़ा सकता है. यदि किसी को एसिड रिफ्लक्स की शिकायत हो, तो टमाटर का सेवन न करने की सलाह दी जाती है.

2. किडनी स्टोन के मरीज

टमाटर में ऑक्सालेट की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ा सकता है. ऐसे मरीजों को टमाटर के अधिक सेवन से बचना चाहिए.

3. एलर्जी से पीड़ित लोग

कुछ लोगों को टमाटर खाने से एलर्जी हो सकती है. इसके लक्षणों में त्वचा पर खुजली, सूजन या रैशेज शामिल हैं. यदि आपको टमाटर से एलर्जी है, तो इसे खाने से बचें.

4. गठिया के मरीज

गठिया (आर्थराइटिस) के मरीजों के लिए टमाटर का सेवन हानिकारक हो सकता है. टमाटर में सॉलानाइन नामक तत्व पाया जाता है, जो जोड़ों में दर्द और सूजन को बढ़ा सकता है.

5. ब्लड प्रेशर के मरीज

टमाटर में सोडियम और पोटैशियम की मात्रा होती है. हालांकि यह सामान्य लोगों के लिए फायदेमंद है, लेकिन ब्लड प्रेशर के मरीजों को टमाटर के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: आंवला खाने से शरीर में होंगे ये 6 फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

टमाटर खाने के सही तरीके/Right way to eat Tomatoes

  • अगर आपको ऊपर बताए गए कोई भी समस्या नहीं है, तो टमाटर को सलाद, सब्जी, या सूप के रूप में खाया जा सकता है.
  • टमाटर को ज्यादा मात्रा में खाने से बचें.
English Summary: Health risks of tomatoes who should avoid them Published on: 23 January 2025, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News