बूढ़े बुज़ुर्गो की माने तो शराब ख़राब चीज़ है लेकिन आज की जनरेशन इस बात से बिलकुल सहमत नहीं है और देखा जाये तो यह गलत भी नहीं है क्योंकि बियर, वाइन ये सब फल सब्ज़ियों से मिलकर बनती है इन्हे पीना गलत नहीं है लेकिन अगर दायरे में पियें तो अच्छा है.
कई बार देखने को मिलता है की आज की युवा पीढ़ी शराब पी तो लेती है लेकिन खुद को संभाल नहीं पाती और हैंगओवर का शिकार हो जाती है इसी के लिए आचार एक रामबाण इलाज़ है. जी हाँ अब आप सोच रहे होंगे आचार का शराब के साथ क्या काम तो आपको बतादें की आचार में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है और ये इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता।
शराब पीने के बाद बार बार यूरिन करने पर आपके शरीर में जो डीहाइड्रेशन होगा, अचार में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स उसको पूरा करते है और हैंगओवर नहीं होता। थोड़े से आचार के कारण आप आठ घंटे हैंगओवर के शिकार से बच सकते है, यह बात वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है। हैंगओवर के कारण पार्टी का मजा ख़राब करने से बेहतर है की आचार का एक टुकड़ा खाकर पार्टी को एन्जॉय किया जाये।
Share your comments