गर्मियों का सीजन शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो जाती हैं. तपतपाती गर्मी लोगों का पसीना निकलाती है और फिर वह पसीना बदबू के चलते आस-पास रहने वाले लोगों को परेशान करता है. अगर आप गर्मी के सीजन में बस में यात्रा या फिर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाते हैं, तो आपने इस परेशानी का सामना तो किया ही होगा. कुछ लोगों को अपनी इस परेशानी के चलते शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब आप घबराए नहीं आज हम आपके लिए पसीने से आने वाली बदबू से छुटकारा दिलाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगे. तो आइए इन सरल उपायों को जानते हैं और पसीने की बदबू (Smell of Sweat) को दूर भगाते हैं.
टमाटर (Tomato) : टमाटर शरीर से आने वाले पसीने की बदबू को मिनटों में दूर करने में मदद करता है. आपको बस इतना करना है कि टमाटर के रस को निकालकर उसे शरीर के उस हिस्से पर लगाना है. जहां पर पसीना अधिक आता है. यह प्रक्रिया आपको सप्ताह में 2 से 3 बार करनी है. टमाटर बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम करता है और साथ ही यह अंदर की त्वचा को निखारने का भी काम करता है.
पुदीना (Peppermint): पसीने की बदबू को दूर भगाने के लिए पुदीना सबसे असरदार माना जाता है. पुदीने की पत्तियों को आपको बस नहाते समय अपने पानी में डालकर नहाना है. ऐसा करने से आप तरोताजा भी महसूस करेंगे.
बेकिंग सोडा (Baking soda): बेकिंग सोडा इसके गुणों के बारे में आप सब जानते ही हैं कि कैसे इसके इस्तेमाल से लोग अपनी त्वचा व अन्य चीजों को साफ करने का काम करते हैं. लेकिन बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को भी साफ करता है. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी में अच्छे तरीके से घोलकर उसे पसीने वाले स्थान पर स्प्रे करना है. ऐसा आपको दो से तीन बार करना होगा और फिर आप पाएंगे कि आपके शरीर से अब पसीने की बदबू नहीं आ रही है.
विनेगर (सिरका) (Vinegar): सेब खाने से जितनी शरीर को ताकत मिलती है, उतना ही इसके सिरका को लगाने से फायदे मिलते हैं. दरअसल, सेब में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के चलते यह शरीर से पसीने की बदबू को दूर करने का काम करता है. सेब को पीसकर इसके रस को पानी में मिलाकर शरीर के उस हिस्से पर स्प्रे करना हैं, जहां से पसीना अधिक आता है और फिर कुछ ही दिनों में आप बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
Share your comments