1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Fish Oil: मछली का तेल कैंसर व कई बीमारियों के लिए वरदान, जानें कैसे निकलता है यह ऑयल

Fish Oil Benefits: मछली के तेल का सेवन करने से शरीर की हड्डियां मजबूत होने से लेकर कई तरह की खतरनाक बीमारियों से राहत मिलती है. इस तेल को अपनी बॉडी पर लगाने से त्वचा चमकदार व बेहद खूबसूरत दिखाई देती है. मछली का तेल मछलियों के ऊतकों यानी की टिश्यूज (fish tissues) से निकलता है.

लोकेश निरवाल
Fish Oil Benefits
Fish Oil Benefits

सेहत को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उत्पादों का सेवन करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि मछली खाने से कई तरह के शरीर में फायदे हैं. इसे शरीर की ताकत का वरदान भी कहा जाता है. इसके सेवन मात्र से ही कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मछली का तेल भी मिलता है, जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. यह तेल शरीर की हड्डियों के साथ-साथ पोषक तत्व की मात्रा को भी बनाए रखता है. मछली का तेल मानव शरीर की त्वचा को भी चमकदार बनाने में मददगार है.

अगर आप इसे नियमित रूप से अपनी बॉडी के ऊपर लगाते हैं, तो आप कुछ ही दिनों में अच्छे परिणाम पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि मछली का तेल (fish oil) कैसे निकलता है, तो बता दें कि मछली का तेल मछली के ऊतकों यानी की टिश्यूज से निकलता है. आइए जानते हैं कि मछली के क्या-क्या फायदे हैं...

मछली के तेल के फायदे/ Benefits of fish oil

मछली के तेल में ओमेगा 3, फैटी एसिड और अन्य कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.

इसके तेल से शरीर का कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (Cardiovascular system) अच्छी तरह से काम करना शुरू करते हैं.

अगर आप इस तेल का सेवन करते है, तो ऐसा करने से धमनियों में रक्त के थक्के जमने के चांस कम होते हैं.

इसके तेल से हड्डियां मजबूत होती है और ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) का रिस्क कम हो जाती है. साथ ही गठिया और अन्य बीमारियों में राहत मिलती है.

मछली के तेल में हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) कम करने में मददगार साबित है. बीपी कंट्रोल करने के लिए इसमें इकोसैपेंटेनोइक एसिड (EPA) और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (DHA) पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: इतनी मात्रा में शरीर को लेनी चाहिए प्रोटीन, वरना हो सकता है जानलेवा

मछली का तेल कैंसर रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद ओमेगा 3 एसिड की मदद से शरीर में नॉर्मल कोशिकाओं का अच्छे से विकास होता है. 

English Summary: Fish Oil Benefits in hindi human body skin body bones Cardiovascular system fish tissues Published on: 30 September 2023, 10:27 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News