Herbs For Digestive Problems: सेहतमंद रहने के लिए पाचन तंत्र का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी हो जाता है. अगर पाचन सही ढंग से काम नहीं करता, तो हमारा शरीर पोषक तत्वों का ठीक से अवशोषण नहीं कर पाता, जिससे कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती है. नियमित रूप से पेट साफ न होने पर भी शरीर में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होने लगती है. आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में 5 ऐसी जड़ी बूटियों के बारे में जानें जिनके सेवन से पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.
मुलेठी
मुलेठी एक प्रभावी औषधीय जड़ी-बूटी है जो पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी है. यह पेट के पीएच स्तर को संतुलित रखती है, जिससे अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं कम होती हैं. मुलेठी में पाया जाने वाला ग्लाइसीराइज़िन यौगिक सूजन को कम करने में सहायक है, जिससे आंतों को आराम मिलता है. इसके सेवन से पेट की जलन, गैस और अन्य पाचन समस्याओं में राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें: चाय में शामिल करें ये सामग्री, बढ़ेगी इम्यूनिटी और शरीर रहेगा फिट
पुदीना
पुदीना एक ताजगी भरी जड़ी-बूटी है, जिसे चाय, सलाद, और कई व्यंजनों में शामिल किया जा सकता है. इसमें मेन्थॉल नामक यौगिक होता है, जो पाचन तंत्र की मांसपेशियों को आराम देता है. पुदीने का सेवन पेट को ठंडक प्रदान करता है और इससे अपच, गैस, और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. इसकी ताज़गी और खुशबू न केवल भोजन का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि पाचन क्रिया को भी सुगम बनाती है. नियमित रूप से पुदीने का सेवन करना आपके पाचन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
अदरक
अदरक एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी है, जो इम्युनिटी को मजबूत करने में सहायक है और सर्दी-खांसी के उपचार में भी लाभकारी है. इसमें जिंजरोल और शोगोल जैसे यौगिक होते हैं, जो पाचन तंत्र को सुचारू रखते हैं. अदरक का सेवन पेट में ऐंठन, सूजन, गैस और अपच जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है. इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण इसे एक प्रभावी घरेलू औषधि बनाते हैं, जिससे आप पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और संपूर्ण स्वास्थ्य को भी संजीवनी प्रदान कर सकते हैं.
एलोवेरा
एलोवेरा एक गुणकारी पौधा है, जिसकी पत्तियों के अंदरूनी भाग में पाचन तंत्र को सुधारने वाले कई तत्व होते हैं. इसमें म्यूसिलेज नामक यौगिक भी पाया जाता है, जो पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है. एलोवेरा का जूस या गूदा पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है और कब्ज, एसिडिटी, और पेट की अन्य दिक्कतों को कम करता है. इसके अलावा, एलोवेरा शरीर को डिटॉक्स करने में भी सहायक है, जिससे संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार होता है. नियमित रूप से इसका सेवन करने से आप स्वस्थ पाचन और बेहतर जीवनशैली का अनुभव कर सकते हैं.
त्रिफला
त्रिफला तीन फलों आंवला, बिभीतकी और हरीतकी का मिश्रण है, जो पाचन तंत्र के लिए अत्यंत फायदेमंद माने जाते हैं. इसका सेवन आंतों को स्वस्थ रखता है और कब्ज से राहत दिलाता है. त्रिफला एक प्राकृतिक लैक्सेटिव की तरह काम करता है, जिससे मल त्याग आसान होता है. साथ ही यह अपच और एसिडिटी को भी नियंत्रित करता है. आंवले में विटामिन C होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. रोजाना रात को गुनगुने पानी के साथ त्रिफला लेने से पाचन तंत्र मज़बूत होता है और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार आता है.
Share your comments