भारतीय आहार में करी पत्ता (Kadi Patta) का उपयोग खूब होता है. इसकी खुशबू खाने का जायका बढ़ा देती है. इसका सबसे ज्यादा उपयोग साउथ इंडियन फूड में किया जाता है. इसका तड़का न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि हमारी सेहत (Health) का भी खास ख्याल रखता है. शायद आप करी पत्ता का उपयोग खाने में ही करते होंगे, लेकिन क्या आपने इससे होने वाले त्वचा संबंधी फायदों के बारे में सुना है? बता दें कि करी पत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खूबसूरती भी बढ़ाता है. आइए आपको करी पत्ते से होने वाले त्वचा संबंधी फायदों की बारे में बताते हैं.
चेहरे पर आएगा ग्लो
यह हमारे चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है. इसके लिए सबसे पहले करी पत्तों को धूप में सूखा लें. अब इसका पाउडर बनाकर तैयार कर लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिला भी मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाकर रखें फिर साफ पानी से धो लें. इस तरह चेहरे से झुर्रियों भी खत्म हो जाती हैं.
त्वचा बनेगी मुलायम
करी पत्ता का उपयोग त्वचा को मुलायम रखने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए करी पत्तों को दूध के साथ मिलाएं और पेस्ट तैयर कर लें. इसको चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें. इस तरह चेहरे के दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं.
पिंपल्स होंगे खत्म
अगर कोई चेहरे के पिंपल्स से परेशान हैं, तो उसको करी पत्ता का उपयोग करना चाहिए. इसके लिए करी पत्तों का पेस्ट बनाना पड़ेगा. अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं और पिंपल वाली जगह पर लगा लें. इसके बाद सूखने पर साफ पानी से धो लें. बता दें कि यह आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करेगा. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ पिंपल वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है.
बाल बनेंगे मजबूत
यह झड़ते बालों के लिए भी बहुत लाभकारी है. अगर आप करी पत्ते से बना घरेलू तेल बालों पर लगाते है, तो आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे. इसके लिए सबसे पहले एक पैन में आधा कटोरी नारियल का तेल लें. अब इसमें कुछ साफ करी पत्ते डाल दें और इसको गर्म कर लें. जब इसके मिक्सचर का रंग बदलना शुरू हो जाए, तो गैस बंद करके तेल ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद तेल को एक बोतल में छान लें. इससे आप सोने से पहले बालों पर लगाएं. इससे आपके बाल जरूर झड़ना बंद हो जाएंगे.
ये खबर भी पढ़े: मांसपेशियों की ऐंठन खत्म करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, जल्द मिलेगी राहत
Share your comments