फैशन के इस दौर में हर किसी को मजबूत, काले, घने एवं माटे बाल चाहिए. लेकिन बदलते हुए वक्त के साथ हमारी जीवनशैली एवं खान-पानी की संस्कृति ने हमारे साथ-साथ बालों की सेहत भी खराब कर दी है. यही कारण है कि आज कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं, तो कहीं गंजेपन की शिकायत बढ़ने लगी है. ये बात भी सर्वविदित है कि बाज़ार में बिकने वाले सभी उत्पाद बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं. लेकिन हर समस्या की तरह बालों की समस्या का भी निवारण आयुर्वेद के पास है.
गौरतलब है कि प्राचीन काल से ही बालों को स्वस्थ रखने के लिए शिकाकाई का प्रयोग तरह-तरह से होता आया है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके इस्तेमाल से ना तो किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स होते हैं और ना ही ये अधिक खर्चीला है. कुदरत का ये सबसे बेहतरीन उपहार बालो के लिए साक्षात वरदान है. चलिए आपको बतातें हैं कि कैसे शिकाकाई आपके बालों का ख्याल रखता है.
शिकाकाई लगाकर गुनगुने या ठंडे पानी से बालों को धो लिया जाये तो बाल नर्म और मुलायम बन जाते हैं. अगर इसके साथ आंवले और रीठे का प्रयोग कर दिया जाये तो परिणाम और भी बेहतर आयेंगें. वहीं शिकाकाई का नियमित प्रयोग रूसी की समस्या को दूर करने के साथ-साथ बालों को काला, लंबा और घना बनाता है.
इतना ही बालों में जुओं का सबसे प्राकृतिक उपाय भी शिकाकाई ही है. ये बालों की गहराई से सफाई करते हुए जुओं को बाहर निकालने में सहायक होता है. वैसे कई लोगों के बाल घुंघराले भी होते हैं, जिसके कारण वो बार-बार उलझ जाते हैं. ऐसे में शिकाकाई के प्रयोग से बाल स्मूथ हो जाते हैं.
Share your comments