अपने-अपने स्वास्थ्य को लेकर अब हर कोई सजग होता जा रहा है. आय दिन बढ़ती बीमारियां और उसके चपेट में आते लोग दूसरों के लिए सबक बन रहे हैं. बढ़ती बीमारी का मुख्य कारण हमारा खान-पान और बिगड़ती दिनचर्या है.
तेज़ी से भागती जिंदगी में ना हमारे पास खाने का वक़्त रह गया है और ना ही सोने का उचित समय है. इस खराब दिनचर्या और अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के प्रति लोगों का ध्यान काफी बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में लोग अपने खान-पान में उन चीजों को शामिल कर रहें हैं, जो स्वास्थ्य के लिए कहीं से भी हानिकारक नहीं है और स्वाद भी लाजवाब है. आज इस लेख में हम गेहूं से बनने वाले उन 5 उत्पादों के बारे में बात करेंगे, जिसका सेवन आप आराम से कर सकते हैं और यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं है.
जैसा की हम जानते हैं गेहूं हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायद है. ऐसे में आप मैदे से बने खाद्य सामग्री के जगह गेहूं के आटे से बने खाद्य सामग्री का सेवन कर सकते हैं.
गेहूं से बना ब्राउन ब्रेड (Brown Bread)
सुबह के नाश्ते में अक्सर लोग ब्रेड-बटर, ब्रेड-जैम या फिर ब्रेड के साथ दूध लेते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग मैदे के ब्रेड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप वाइट ब्रेड की जगह ब्राउन ब्रेड का सेवन करें, तो यह आपको दोगुनी प्रोटीन के साथ बेहतर स्वाद भी देता है, इसलिए अधिकतर लोग अब ब्राउन ब्रेड का सेवन करने लगे हैं.
गेहूं से बना पास्ता (Wheat Pasta)
शाम के नाश्ते/स्नैक्स में लोगों को चटक खाने की इच्छा रहती है. ऐसे में आप गेहूं से बने पास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है.
गेहूं के आटे से तैयार किया गया मोमो (Wheat Momos)
देश में मोमोस के शौक़ीन की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. रोजाना लोगों को इसकी तलब होती है, लेकिन रोजाना मैदा आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में आप मैदे के जगह गेहूं के आटे से बना मोमोस आसानी से खा सकते हैं. यह आपके लिए पोष्टिक भरा आहार हो सकता है.
गेहूं से तैयार किया गया कूकीज (Wheat Cookies)
चाय के साथ लोग कूकीज खाना पसंद करते हैं. बाजारों में भी एक से बढ़कर एक कूकीज है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप आटे से बना कूकीज का ही सेवन करें. यह आपके पाचन क्रिया को कहीं से भी नुकसान नहीं पहुंचता है.
गेहूं के आटे से बना पिज़्ज़ा (Wheat Pizza)
फ़ास्ट फ़ूड का सेवन अगर आप रोजाना तौर पर कर रहे हैं, तो याद रखिए कि यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है, लेकिन फिर भी अगर आप कभी खुद को नहीं रोक पा रहें हैं, तो आप आटे से बने चीजों का सेवन कर सकते हैं. ऐसे में आटे से बना पिज़्ज़ा में एक आप्शन है. जी हाँ आटे से बना पिज़्ज़ा स्वाद में बिल्कुल समान होता है और लाभदायक भी.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी पेट के बल सोते हैं? अगर हां, तो आप इस लेख को जरूर पढ़े...
आने वाले दिनों में उभरता बिज़नेस आइडियाज (Upcoming Business Ideas)
ऐसे में यहाँ एक और सम्भावनाएं प्रकट होती है वो इन चीजों के बिज़नेस और मार्केटिंग की है. जी हाँ जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसका बिज़नेस उतनी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में क्यूँ ना अभी से हम आने वाले कल के लिए तैयार हो जाएँ. यह यूनिक बिज़नेस आइडियाज ना सिर्फ आपको करोड़पति बनने में मदद करेगा, बल्कि रोजगार बढ़ाने के लिए भी आप काम आ सकेंगे.
Share your comments