1. Home
  2. औषधीय फसलें

Medicinal Plant: इस औषधीय पौधे की खेती कर 50 हजार की लागत में कमाए सालाना 10 लाख रुपए

लोगों का आयुर्वेद की तरफ बढ़ता झुकाव एक नई बाजार को जन्म दे रहा है. लोगों के आयुर्वेद की तरफ बढ़ती झुकाव के वजह से ही आजकल किसान भी औषधीय पौधों की खेती करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में एलोवेरा की व्यापार को एक नया स्वरुप भी मिला है.

KJ Staff
KJ Staff
औषधीय पौधों की खेती
औषधीय पौधों की खेती

लोगों का आयुर्वेद की तरफ बढ़ता झुकाव एक नई बाजार को जन्म दे रहा है. लोगों के आयुर्वेद की तरफ बढ़ती झुकाव के वजह से ही आजकल किसान भी औषधीय पौधों की खेती करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में एलोवेरा की व्यापार को एक नया स्वरुप भी मिला है. 

लघु उद्योगों व कंपनियों से लेकर बड़ी-बड़ी मल्टिनेशनल कंपनियां भी एलोवेरा का व्यापर करके लाखों करोड़ो रुपए कमा रही हैं.वैसे आज के समय में हर कोई एलोवेरा के नाम और उसके गुणों से परिचित हैं. ऐसे में किसान एलोवेरा की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए 1 हेक्टेयर जमीन में केवल 50 हजार रुपए निवेश करके किसान 5 साल तक हर साल 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं. इससे मोटी कमाई का एक दूसरा जरिया भी हैं वो है एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर जूस बेचकर कमाई. इसके लिए 6 से 7 लाख रुपए निवेश करना होगा और कमाई 20 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक हो सकती है.

एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Cultivation)

एलोवेरा की खेती को एक हेक्टेयर मानक पर समझा जा सकता है. इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चफर रिसर्च (आईसीएआर) के मुताबिक,  एक हेक्टेकयर में प्लांटेशन का खर्च तक़रीबन 27,500 रुपए आता है. 

जबकि खेत की तैयारी और खाद आदि जोड़कर इसका पहले साल  का खर्च 50,000 रुपए तक पहुंच जाता है. बता दे कि एलोवेरा की एक हेक्टेयर खेती से लगभग 40 से 45 टन मोटी पत्तियां निकलती हैं जिनकी मंडियों में कीमत लगभग 15,000 से 25,000 रुपए प्रति टन होती है. इस हिसाब से यदि आप अपनी फसल को बेचते हैं तो आप आराम से 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं. 

यह लेख भी पढ़ें: Medicinal Tree: औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये 2 पेड़, पढ़िए इनकी खासियत

इसके अलावा दूसरे और तीसरे साल में पत्तियां 60 टन तक हो जाती हैं. जबकि, चौथे और पांचवे साल में प्रोडक्शन में लगभग 20 से 25%  की गिरावट देखने को मिलती है.

English Summary: The cultivation of this medicinal plant earns Rs. 10 lakhs annually in the cost of 50 thousand rupees Published on: 16 November 2018, 12:39 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News