1. Home
  2. औषधीय फसलें

Medicinal Plants Cultivation: इन 5 औषधीय पौधों की खेती से कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा

किसान कृषि से संबंधित व्यवसायों को अपनाकर आसानी से अपनी आय और लाभ बढ़ा सकते हैं. कृषि क्षेत्र में कई तरह के व्यवसाय हैं, जहां लागत कम है, लेकिन कमाई अधिक है. इन व्यवसायों में निवेश करना निश्चित रूप से आपके जीवन का सबसे अच्छा निर्णय साबित होगा.

स्वाति राव
स्वाति राव
5 Cultivation Of Medicinal Plants
5 Cultivation Of Medicinal Plants

किसान कृषि से संबंधित व्यवसायों को अपनाकर आसानी से अपनी आय और लाभ बढ़ा सकते हैं. कृषि क्षेत्र में कई तरह के व्यवसाय हैं, जहां लागत कम है, लेकिन कमाई अधिक है. इन व्यवसायों में निवेश करना निश्चित रूप से आपके जीवन का सबसे अच्छा निर्णय साबित होगा.

इन्हीं में से औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants) है, जो किसानों के लिए बहुत मुनाफेदार साबित होगी. ऐसे में अगर आप इन 5 औषधीय पौधों की खेती (5 Cultivation Of Medicinal Plants ) करते हैं तो आप महीने भर में लाखों रूपए कमा सकते हैं.

अश्वगंधा की खेती (Ashwagandha Cultivation)

अश्वगंधा एक झाड़ीदार पौधा होता है, जिसका उपयोग औषधीय में बड़े रूप में किया जात है. इसके फल से लेकर बीज और छाल तक का उपयोग कई दवाइयां बनाने में किया जाता है.  इसकी जड़ दावा के रूप में बहुत प्रभावशाली कार्य करता है. इसकी जड़ का उपयोग शारीरिक शक्ति दूर करने के लिए बहुत अधिक अच्छा माना जात है. अश्वगंधा की खेती (Ashwagandha Cultivation) से किसान अधिक पैसा कमा सकते हैं.

लेमनग्रास की खेती (Lemongrass Cultivation)

लेमनग्रास की खेती भी किसानों की आय को दोगुना करने में अहम भूमिका निभाती है. लेमनग्रास की खेती एक बार करने से 4- 5 साल तक अच्छा पैसा कम सकते हैं.

इसे पढ़ें- घर में इन 11 पौधों को लगाकर पा सकते हैं सुख, समृद्धि, एक बार ज़रूर आजमाएं

अकरकरा की खेती (Akarkara Cultivation)

आयुर्वेद में अरकरा का उपयोग बहुत ऊँचा है. इसकी जड़ से लेकर बीज तक का उपयोग दावा बनाने के लिए किया जाता है. अरकरा के बीज और डंठल की मांग हमेशा बनी रहती है. वहीँ बाज़ार में अगर कीमत की बात करें, तो इसकी एक किलो लकड़ी तकरीबन 300-400 रुपये तक में बिक जाती है.

सहजन की खेती (Drumstick Cultivation)

सजहजन की खेती से भी आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. सहजन का उपयोग सब्जी के रूप में किया जाता है, साथ ही इसका दावा बनाने के लिए भी किया जाता  है. इसका पौधा एक बार लगाने पर कई सालों तक मुनाफा कमाया जा सकता है.

सतावर की खेती (Sage Farming)

यह भी एक मुख्य औषधीय पौधों में से एक है. जिसकी खेती से आप महीने भर में  5 से 6 लाख रुपए कमा सकते हैं. सतावर का उपयोग कई सारी दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है. इसके डंठल से लेकर पत्तों का उपयोग दवा बनाने के लिए किया जाता है.

 

English Summary: more profits for less cost! Crores of rupees can be earned in a month by cultivating these 5 medicinal plants Published on: 26 February 2022, 04:08 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News