1. Home
  2. औषधीय फसलें

सेहत के लिए लाभकारी है कैक्टस, जानिए औषधीय गुण

कैक्टस के पौधोंको आम तौर पर काम का पौधा नहीं समझा जाता. प्राय लोगों का मानना यही है कि इसकी खेती किसी तरह की लाभ नहीं दे सकती. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस पौधें की मांग भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी खूब है, तो क्या आप यकिन करेगें. जी हां, भले आप इस बात पर यकिन न करें, लेकिन बंजरभूमि पर उगने वाला यह पौधा कई औषधीय गुणोंसे भूरपूर है. कैक्टस की कई तरह की किस्म पहचान में आ चुकी है और सभी में पौधों पर कांटोंका होना उनके कुल की समानता को दर्शाता है. वैसे इसमें कई तरह के फूल भी उगते हैं, जिसका बाजार में अच्छा दाम है.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार

कैक्टस के पौधोंको आम तौर पर काम का पौधा नहीं समझा जाता. प्राय लोगों का मानना यही है कि इसकी खेती किसी तरह की लाभ नहीं दे सकती. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस पौधें की मांग भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी खूब है, तो क्या आप यकिन करेगें.जी हां, भले आप इस बात पर यकिन न करें, लेकिन बंजरभूमि पर उगने वाला यह पौधा कई औषधीय गुणोंसे भूरपूर है. कैक्टस की कई तरह की किस्म पहचान में आ चुकी है और सभी में पौधों पर कांटोंका होना उनके कुल की समानता को दर्शाता है. वैसे इसमें कई तरह के फूल भी उगते हैं, जिसका बाजार में अच्छा दाम है.

40 फीट तक हो सकती है लम्बाई

कैक्टस के कुल में कुछ ऐसी किस्में भी है, जिसकी लम्बाई 40 फीट तक हो सकती है. भारत के अलावा इस पौधें को अमेरिका के एरिजोना रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है.मैक्सिको के रेगिस्तानीक्षेत्र एवं कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र भी इशके लिए प्रसिद्ध है.

कैक्टस का हलवा

कैक्टस का इस्तेमाल दवा के रूप में उपचार के लिए होता है. वैसे आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस पौधें को खाया भी जाता है. जी हां, कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाने के लिए इनका उपयोग होता है. इसकी कोमल शाखाओं का उपयोग मीठी रेसिपीज़ बनाने के काम आता है. इससे हलवा भी बनाया जाता है, जो लोगों को अति प्रिय है.

कैक्टस के दूध से बना सकते हैं काजल

कैक्टस में मोलस्यूसाइडल गुणोंसे भूरपूर होता है. विशेषज्ञों की माने तो इसके गोंद में लार जैसा तत्व निकलता है, जिसकी सहायता से काजल बनाया जा सकता है.

रोगों के उपचार में है रामबाण

आर्थराइटिस (गठिया रोग) के उपचार में इसका मुख्य तौर पर उपयोग होता है. यह बवासीर की परेशानी में भी उपयोगी है.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारीचाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने कीकोशिश करेगा)

English Summary: Cactus farming future in india and medical benefits know more about it Published on: 11 May 2020, 03:44 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News