1. Home
  2. बागवानी

Gardening Tips: गर्मी में पौधों पर कीटों का अटैक? बचाव के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

Summer plant care: गर्मी के मौसम में कीटों से पौधों को बचाने के लिए अपनाएं ये 10 प्रभावी उपाय. नीम तेल, जैविक स्प्रे, सही सिंचाई और साथी पौधों का उपयोग करके अपने बगीचे और खेत के पौधों को स्वस्थ बनाए रखें.

मोहित नागर
मोहित नागर
Organic ways to protect plants
(Pic Credit - Shutter Stock)

Gardening tips for summer: गर्मी के मौसम में पौधों को न केवल तेज धूप और पानी की कमी से नुकसान होता है, बल्कि कीटों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ये कीट पौधों की जड़ों, पत्तियों और तनों को नुकसान पहुंचाकर उनकी बढ़त रोक सकते हैं. ऐसे में अगर सही देखभाल न की जाए, तो बगीचे या खेत के पौधे जल्दी सूख सकते हैं.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में गर्मी में पौधों को कीटों से बचाने के 10 प्रभावी उपाय बता रहे हैं.

1. नियमित रूप से पत्तियों की जांच करें

पौधों की पत्तियों के नीचे और तनों पर कीटों की मौजूदगी को नियमित रूप से जांचें. अगर किसी पौधे पर कीट दिखाई दें, तो तुरंत उन्हें हाथ से हटा दें या जैविक उपाय अपनाएं.

2. नीम के तेल का छिड़काव करें

नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक है, जो पौधों को हानिकारक कीटों से बचाता है. 1 लीटर पानी में 5-10 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाकर सप्ताह में एक या दो बार छिड़काव करें.

3. घरेलू कीटनाशक स्प्रे बनाएं

लहसुन, अदरक और मिर्च को पीसकर उसमें पानी मिलाकर स्प्रे बनाएं. इसे पौधों पर छिड़कने से कीट दूर भागते हैं. साबुन और पानी का मिश्रण भी एक अच्छा घरेलू कीटनाशक साबित हो सकता है.

4. मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखें

अच्छी गुणवत्ता वाली खाद और जैविक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे पौधे स्वस्थ रहते हैं और कीटों का खतरा कम होता है.

5. सही मात्रा में पानी दें

गर्मी में ज्यादा पानी देने से मिट्टी में नमी अधिक बनी रहती है, जिससे फंगस और कीट पनप सकते हैं. जरूरत के हिसाब से पौधों को पानी दें और ओवरवॉटरिंग से बचें.

6. साथी पौधों (Companion Planting) का उपयोग करें

कुछ पौधों को एक साथ लगाने से कीटों को दूर रखने में मदद मिलती है. जैसे कि गेंदा (Marigold) लगाने से कीट दूर रहते हैं. इसी तरह तुलसी और पुदीना भी कुछ कीटों को भगाने में सहायक होते हैं.

7. पौधों को सही दूरी पर लगाएं

अगर पौधों को बहुत नजदीक लगाया जाए, तो हवा का संचार ठीक से नहीं होता और कीटों को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिल जाता है. इसलिए पौधों के बीच उचित दूरी बनाए रखें.

8. जैविक खाद और कंपोस्ट का प्रयोग करें

रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक खाद और कंपोस्ट का उपयोग करने से पौधे अधिक स्वस्थ रहते हैं और उन पर कीटों का असर कम होता है.

9. प्रकाश और छायादार व्यवस्था का ध्यान रखें

गर्मी में पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए छाया प्रदान करें, लेकिन साथ ही पर्याप्त धूप भी मिलनी चाहिए ताकि कीट और फंगस न पनपें.

10. प्राकृतिक शिकारी कीड़ों का संरक्षण करें

प्राकृतिक शिकारी कीड़े जैसे लेडीबग, मेंटिस और मकड़ियां लाभदायक होती हैं क्योंकि ये हानिकारक कीटों को खाते हैं. बगीचे में इनका संरक्षण करने से कीटों की समस्या कम होती है.

English Summary: summer plant care 10 tips for protect pests control natural ways Published on: 29 March 2025, 05:56 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News