राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत पंजाब सरकार राज्य के किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण और बागवानी क्षेत्र में किसानों के रुझान को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में संगरूर जिला प्रशासन ने किसानों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए की कार्य योजना शुरु की है. इसके माध्यम से जिले में उद्यान की संभावना देखते हुए किसानों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
पंजाब सरकार किसानों को फसल विविधिकरण के लिए बढ़ावा दे रही है. बागवानी में फल, फूल, शहद, मशरूम, पॉली हाउस, वर्मीकम्पोस्ट, बीज और सब्जी उत्पादन आते हैं. सरकरा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाह रही है.
इस योजना का लाभ जिले के किसानों के साथ-साथ सजावटी फूलों के शौक़ीन लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग अमरूद, क्विनोआ और स्ट्रॉबेरी की बागवानी करने का शौंक रखते हैं पर पैसों की वजह से इसकी खेती नहीं कर पा रहे हैं वह लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा मशरूम उत्पादन बीज अधोसंरचना इकाई, प्याज भंडारण, वर्मी कम्पोस्ट जैसी अन्य विभिन्न इकाईयों और मशीनी उपकरण की खरीद पर भी अनुदान दे रही है.
सरकार का कहना है कि इससे किसानों का रुझान परंपरागत खेती को छोड़ इस बदलते तकनीक के दौर में बागवानी की तरफ बढ़ेगा. इस योजना से किसानों की पैदावार तो बढ़ेगी ही बल्कि उनकी आर्थिक हालात भी बदलेंगे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ पाने के लिए आज ही करें आवेदन, इन किसानों को मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना
इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. जिसके माध्यम से सरकार किसानों का बागवानी के क्षेत्र में रुझान बढाना चाहती है. इस योजना के चलते पिछले कई सालों में किसानों का बागवानी को लेकर महत्व काफी बढ़ा है. इसके माध्यम से किसानों को बागवानी में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान प्रदान किया जाता है और इसमें राज्य सरकारें भी मिलकर बागबानी के महत्व को लेकर लोगों को जागरुक भी कर रही हैं.
Share your comments