1. Home
  2. बागवानी

सेब के बगीचे को घुन से बचाने के लिए नया कीटनाशक ‘हनाबी’ हुआ लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

Apple Gardening: सेब की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए गोदरेज एग्रोवेट/ Godrej Agrovet ने नया कीटनाशक हनाबी (पाइरिडाबेन 20% w/w WP) को लॉन्च कर दिया है, जो फसल में घुन लगने के प्रभाव को कम करेगा. यहां जानें खासियत और कीमत क्या है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
नया कीटनाशक हनाबी (पाइरिडाबेन 20% w/w WP)
नया कीटनाशक हनाबी (पाइरिडाबेन 20% w/w WP)

हमारे देश में सेब की खेती ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है. क्योंकि सेब की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए ठंडा क्षेत्र काफी उपयुक्त माना जाता है. सेब की खेती किसानों की आय बढ़ाने का काफी अच्छा विकल्प है. अगर आप भी सेब की खेती/Apple Farming से अच्छा लाभ प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, सेब की खेती करने वाले किसानों के लिए गोदरेज एग्रोवेट/ Godrej Agrovet ने एक बेहतरीन नया कीटनाशक लॉन्च कर दिया है, जो सेब की बागवानी करने वाले किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

बताया जा है कि इस नए कीटनाशक को बनाने के पीछे का मकसद सेब के बगीचों में घुन से छुटकारा दिलाना है जिस नए कीटनाशक की हम बात कर रहे हैं वह हनाबी (पाइरिडाबेन 20% w/w WP) है, जिसे गोदरेज एग्रोवेट ने जापान के निसान केमिकल कॉर्पोरेशन के सहयोग से तैयार किया है. जानकारी के लिए बता दें कि हनाबी एक पेटेंट रसायन का इस्तेमाल करता है, जो कि घुनों में तुरंत काम करता है. ऐसे में आइए इस बेहतरीन कीटनाशक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कीटनाशक हनाबी की खासियत/ Specialty of Insecticide ‘Hanabi’

  • हनाबी बगीचे में करीब 3 से 4 घंटे के अंदर ही 80 प्रतिशत नॉकडाउन दर उपलब्ध करवाता है.

  • यह कीटनाशक थ्रिप्स और व्हाइटफ्लाइज के खिलाफ भी काफी अच्छा प्रदर्शन साबित हो रहा है.

  • हनाबी कीटनाशक सेब के बगीचे से घुन के प्रकोप को पुरी तरह से खत्म करने में काफी मददगार है.

कीटनाशक हनाबी का इस्तेमाल/Use of Insecticide ‘Hanabi’

किसानों को इस कीटनाशक का इस्तेमाल सेब के बगीचे में तभी करना चाहिए. जब घुन का अतंक अधिक बढ़ जाए. सेब के बगीचे में जब घुन का प्रभाव पत्तियों पर 3 से 5 पर पहुंच जाए, तो ऐसी स्थिति में किसान को हनाबी कीटनाशक का उपयोग बगीचे में 0.5 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से स्प्रे करना चाहिए. ध्यान रहे कि यह बगीचे में पहला स्प्रे होगा. गोदरेज एग्रोवेट लि. के क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस  के सीईओ राजावेलु एनके ने अनुसार “कश्मीर में, 1.8 मिलियन मीट्रिक टन सेब का वार्षिक निर्यात है और भारत के सेब उत्पादन में 75% का योगदान देता है, हनाबी उन जैविक कारकों को संबोधित करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है जो इस समृद्ध उद्योग के लिए खतरा पैदा करते हैं.”

ये भी पढ़ें: गर्म जलवायु में सेब उगाने के टिप्स और ट्रिक्स

कीटनाशक ‘हनाबी’ की कीमत/ Price of Insecticide ‘Hanabi’

भारतीय बाजार में कीटनाशक ‘हनाबी’  की कीमत लगभग 1240 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं,  हनाबी (पाइरिनाबेन 25% डब्ल्यू/डब्ल्यू डब्ल्यूपी) की कीमत लगभग 2,400 रुपये तक है.

English Summary: Insecticide Hanabi Pyridaben 20 percent for apple cultivation seb ki kheti Godrej Agrovet Apple Gardening Published on: 08 April 2024, 06:23 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News