घर में मनी प्लांट लगाने का शौक सभी को होता है. ऐसा कहा जाता है जिस घर में मनी प्लांट लगाया जाता है वहां पर सुख-समृद्धि और धन की बढ़ोत्तरी होती है. मनी प्लांट लगाने के लिए इन पौधों की अच्छी जानकारी होना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको मनी प्लांट के पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर में लगा सकते हैं.
गोल्डन मनी प्लांट
यह मनी प्लांट हरे रंग की पत्तियों के साथ इसमें पीले-सफेद रंग के दाने बने होते हैं. आप इन्हें अपने गमले, पानी की बोतल, बर्तन और जमीन की मिट्टी में लगा सकते हैं. इसके विकास के लिए पानी और सूर्य के प्रकाश की जरुरत होती है.
मार्बल क्वीन मनी प्लांट
इस मनी प्लांट की पत्तियां सफेद-क्रीम रंग की होती हैं. इन पर हरा रंग बहुत हल्का होता है. इसकी पत्तियों को नियमित समय पर रोशनी की आवश्यकता होती है. इसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए 4 से 6 घंटे धूप वाली रोशनी में रखा जा सकता है.
मार्बल प्रिंस मनी प्लांट
मार्बल प्रिंस की पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है. इसकी पत्तियों के किनारों पर सफेद-क्रीम कलर के धब्बे बने होते हैं. इसे आप घर के अंदर ही लगा सकते हैं. इसे अधिक धूप मिलने पर यह सूखने लगता है. इससे आप अपने घर को सजावटी रूप दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिना बीज के उगने वाले पौधे, जो घर को बनायेंगे दोगुना सुंदर
लेमन लाइम
इसकी पत्तियां पीले-धानी रंग के चमकदार रंग की होती हैं. इसकी नई पत्तियां ज्यादा चमकदार होती हैं और धीर-धीरे इनका रंग कम होने लगता है. इसे न ही ज्यादा धूप और न हीं अधिक छाया की आवश्यकता होती है. यह प्लांट गमले और टेबल पर अच्छा शोभा देता है.
ग्रीन हार्ट लीफ
इसकी पत्तियां दिल के आकार में हरे रंग की होती हैं. इनमें कोई भी धब्बा नहीं होता है. यह प्लांट घर की हवा को शुद्ध करता है. इसे आप यह घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकते हैं. इसके देखभाल के लिए थोड़ा पानी और गीली मिट्टी की जरुरत होती है. इसे आप घर की बाल्कनी और खिड़की के पास रख सकते हैं.
Share your comments