1. Home
  2. बागवानी

दिसंबर में आम की फसल में मिलीबग कीट को ऐसे करें नियंत्रित, मिलेगी भरपूर उपज!

Mealy Bug Management: मिली बग कीट का प्रबंधन दिसंबर में करना आवश्यक है, क्योंकि इस समय वे आम के पेड़ों पर चढ़ने लगते हैं. रासायनिक, यांत्रिक व जैविक उपाय जैसे ट्रंक पर पॉलिथीन रैपिंग, ग्रीस लगाना, मिट्टी की गुड़ाई और डाईमेथोएट का छिड़काव कारगर होते हैं. समय पर नियंत्रण न करने से उत्पादन प्रभावित होता है. मंजर और टिकोलों को गंभीर नुकसान हो सकता है.

डॉ एस के सिंह
डॉ एस के सिंह
आम की फसल में मिलीबग रोग (Image Source: Pinterest)
आम की फसल में मिलीबग रोग (Image Source: Pinterest)

Mealy Bug Insect: मिलीबग कीट को सफलतापूर्वक प्रबंधित करना चाहते हैं, तो दिसंबर का महीना अंतिम अवसर है. इस समय यह कीट आम के पेड़ पर चढ़ना प्रारंभ करते हैं. यदि इसी समय इनको पेड़ पर चढ़ने से नहीं रोका गया तब जब मंजर आ जाएगा उस समय प्रबंधित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि उस समय यदि कीटनाशक रसायनों का प्रयोग करेंगे तो मंजर को कीटनाशकों से नुकसान होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है. साथ-साथ परागण भी ठीक से नहीं होता है एवं टिकोलो को भी नुकसान पहुंचाने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है. विगत कई वर्षो से देखा जा रहा है कि मिली बग कीट, आम में मंजर के आते ही उस पर आक्रमण कर देता है, जिससे मंजर में ठीक से टिकोले भी नहीं लग पाते हैं.

बिहार की कृषि जलवायु में यह कीट सबसे बड़ी समस्या के तौर पर उभर कर आ रहा है. जब हम इस कीट को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं उस समय ध्यान नहीं देते हैं, जब यह कीट आम के पेड़ों पर चढ़ जाता है, उस समय इसका प्रबंधन बहुत ही मुश्किल हो जाता है एवं आम उत्पादक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

यदि आप चाहते हैं कि मंजर आने के बाद इस कीट से कम से कम नुकसान हो तो इस कीट को दिसंबर के महीने में अवश्य प्रबंधित करें. इस समय आम की फसल/Mango Crop में मिलीबग कीट का प्रकोप को आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो उत्पादन पर भी असर पड़ता है. मिलीबग के नियंत्रण हेतु "प्रति पेड़ दो मिली डाई मिथाइल 20 ईसी का प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर, इसको आम की टहनियों पर छिड़काव करने से पेड़ पर चढ़ गए कीटों की संख्या में भारी कमी आती है. लेकिन रासायनिक नियंत्रण करते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए, जैसे कि इससे मित्र कीटों को भी नुकसान होता है. इसलिए ध्यान देना चाहिए की मित्र कीटों को नुकसान न होने पाए. सुबह के समय मित्र कीट ज्यादा सक्रिय रहते हैं, इसलिए शाम के समय कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए. ये कीट आम की फसल को 50 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा सकते है. ये दिसम्बर महीने से लेकर मई महीने तक आम के फसल में देखा जाता है. इस कीट के निम्फ और वयस्क मादा दोनों ही फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं, फल वृंतो, फूल, फल और मुलायम टहनियों के रस को चूसकर आम के फसल को ये नुकसान पहुंचाते हैं, इसका समय से प्रबंधन कर फसल को बचाया जाता है.इसके लिए यांत्रिक, जैविक और रासायनिक प्रबंधन कर कीट से फसल को बचाया जा सकता है.

आम के बाग में इस कीट के प्रकोप को रोकने के लिए पहले से सावधानी रखकर इस कीट से बचा जा सकता है. बाग-बगीचों की सफाई रखी जाए. गर्मियों में बागों की अच्छी जुताई करके छोड़ देना चाहिए ताकि इस कीट की मादा और अंडे चिड़ियों और तेज धूप से नष्ट हो जाए. दिसंबर के महीने में पेड़ के मुख्य तने पर जमीन से एक से लेकर डेढ़ फ़ीट की ऊंचाई पर 30 सेमी चौड़ी पॉलिथीन को पेड़ के चारों तरफ लपेटकर उसमे ग्रीस लगा दे तो इसका निम्फ मिट्टी से पेंड पर नहीं चढ़ पायेगा. मिली बग कीट के रोकथाम के लिए पेड़ के चारों मिट्टी की गुड़ाई करके, इसमें 250 ग्राम क्लोरपाइरीफोस धूल प्रति पेड़ मिला दें.

ये भी पढ़ें: आम के बाग से लाइकेन को हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

यह काम दिसम्बर महीने के अंत तक या जनवरी महीने के पहले हफ्ते तक हर हालत में कर लें, ऐसा करने से इस कीट की उग्रता में भारी कमी आती है, अन्यथा यदि एक बार यह कीट पेड़ पर चढ़ गया तो इसका प्रबंधन बहुत मुश्किल हो जाता है. यदि यह कीट पेड़ पर चढ़ गया हो तो डाईमेथोएट 30 EC 2 मिली/लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करके इस कीट को प्रबंधित कर सकते हैं,लेकिन यह उतना कारगर नहीं है.

English Summary: How to control mealybug disease in mango crop in December month Published on: 07 December 2024, 11:41 IST

Like this article?

Hey! I am डॉ एस के सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News